/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/6091299284533232515-2025-08-04-16-53-33.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। डॉ. गौर हरि सिंघानिया टी-20 क्रिकेट लीग के पूल-ए के मैचों की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। यह रोमांचक टूर्नामेंट अक्टूबर माह में आयोजित होगा, जिसमें मंडल के चार प्रमुख जिलों शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर और बरेली की टीमें हिस्सा लेंगी।
पूल-ए के कोऑर्डिनेटर मनोज यादव ने बताया कि पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को शाहजहांपुर और पीलीभीत के बीच जीएफ कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को शाहजहांपुर की भिड़ंत लखीमपुर से होगी। पूल का अंतिम मुकाबला 26 अक्टूबर को बरेली में शाहजहांपुर और बरेली के बीच होगा।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि प्रत्येक टीम में तीन खिलाड़ी 35 वर्ष की आयु सीमा के होंगे जबकि शेष खिलाड़ी 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के होंगे। इस लीग का उद्देश्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौटने और अपना अनुभव व कौशल दिखाने का अवसर देना है। मैचों में प्रदर्शन के आधार पर पूल की शीर्ष दो टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट में लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, बनारस, गाजियाबाद समेत प्रदेश भर की कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी।
शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज मैदान पर इन मुकाबलों की तैयारी जोरों पर है। मैदान पर टर्फ विकेट का निर्माण किया जा रहा है, जिसका श्रेय स्थानीय क्रिकेट प्रेमी मयूर खन्ना को जाता है। गौरतलब है कि बीते वर्ष शाहजहांपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था हालांकि बनारस की टीम से कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी स्थानीय टीम से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
शहर के क्रिकेट प्रेमियों में आगामी मुकाबलों को लेकर जबरदस्त उत्साह है। खेल प्रेमी मैदान में रोमांचक मुकाबलों के साक्षी बनने को उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर न्यूज : नालियों की बदहाली पर महापौर की सख्त, बोलीं– जनता की तकलीफ़ अब बर्दाश्त नहीं
शाहजहांपुर में शिव बारात के कारण आज कई मार्ग रहेंगे बंद, ये रास्ते खुले रहेंगे