Advertisment

मौसम अलर्ट : बादल गहराए, यूपी के 47 जिलों में मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार भारी वर्षा के आसार, शाहजहांपुर में 74 मिमी बरसात

मौसम विभाग ने यूपी समेत उत्तर भारत में मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। यूपी के 47 जिलों में मेघ गर्जना के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। शेष जिलो में आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज वर्षा होगी। बाढ के भी आसार प्रबल हो गए हैा।

author-image
Narendra Yadav
बाारिश से सराबोर शहर की सडके व दुकानों पर तने तिरपाल

बाारिश से सराबोर शहर की सडके व दुकानों पर तने तिरपाल Photograph: (ybn network)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  लगातार हो रही बारिश अब और तेज हो जाएगी। मौसम विभाग ने यूपी के 47 जिलों में मेघ गर्जना के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है। अन्य जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। शाहजहांपुर में गत 24 घंटे में 74 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इससे जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। लोगो को रेन कोट, छाता के साथ बाहर निकलना पडा। बरसात के कारण तिरपाल, बरसाती, रेनकोट, छाता आदि की बिक्री भी बढ गई है। 

इन जिलों में होगी मूसलाधार तेज वर्षा 

लगातार हो रही वर्षा से छावनी क्षेत्र में फुट बाजार का दृश्य
लगातार हो रही वर्षा से छावनी क्षेत्र में फुट बाजार का दृश्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

राज्य मौसम केंद्र ने प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटाह, हाथरस, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज वर्षा वर्षा की संभावना जताई है। हालांकि इन जिलों में लगातार बादल छाए हुए है। छिटपुट वर्षा भी हो रही थी, लेकिन अब तेज वर्षा होगी। 

रुहेलखंड, अवध व बुंदेलखंड के इन जिलों में भारी के साथ बिजली गिरने के भी आसार 

Advertisment

मौसम विभाग की ओर से जारी वर्षा ग्राफ
मौसम विभाग की ओर से जारी वर्षा ग्राफ Photograph: (ybn network)

Advertisment

मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, बाराणसी, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राम बरेली, कानपुर नगर, झाँसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटाह, हाथरस, मथुरा, आजमगढ़, मऊ, अविडकर नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, औरैया, कत्रौज, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। साथ ही मेघगर्जन के साथ्ज्ञ आकाशीय बिजली क गिरने के भी संकेत दिए है। 

शाहजहांपुर में 24 घंटे के भीतर 74 मिमी वर्षा 

शाहजहांपुर में हो रही लगातार वर्षा से गांवों में जलभराव का दृश्य
शाहजहांपुर में हो रही लगातार वर्षा से गांवों में जलभराव का दृश्य Photograph: (ybn network)

शाहजहांपुर जिले में बादल छाए गए है। यहां रविवार को सुबह सात बजे तक 34 मिमी, सुबह से शाम को पांच बजे तक 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई। रात हई झमाझम बरसात से सुबह सात बजे तक 19 मिमी वर्षा हो चुकी थी। 

अधिकतम व न्यूनतम तापमान गिरा

लगाातार हो रही बरसात से अधिकतम तापमान गिरकर 29.3 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। आर्द्रता 98 प्रतिशत हो गई है। मौसम विज्ञानियों ने अब भारी बरसात के संकेत दिए है !

चित्रों में देखिए बारिश का प्रभाव

रेन कोट पहनकर डयूटी के लिए जाता कार्मिक
रेन कोट पहनकर डयूटी के लिए जाता कार्मिक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

एक छाते में दो युवतियां
एक छाते में दो युवतियां Photograph: (ybn network)

बाारिश से सराबोर शहर की सडके व दुकानों पर तने तिरपाल
बाारिश से सराबोर शहर की सडके व दुकानों पर तने तिरपाल Photograph: (ybn network)

यह भी पढें 

मौसम : सात अगस्त तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी... आज भी होगी बारिश

मौसम : चार दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल....झमाझम बारिश का अलर्ट...

कांवड़ यात्रा के दौरान फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु, भारी वाहनों पर रोक

कजरी नूरपुर में 24.12 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्यमंत्री कंपोजिट माडल स्कूल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास

Advertisment
Advertisment