Advertisment

कजरी नूरपुर में 24.12 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्यमंत्री कंपोजिट माडल स्कूल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास

शाहजहांपुर के कजरी नूरपुर गांव में ₹24.12 करोड की लागत मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना के लिए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने भूमि पूजनव शिलान्यास किया। उन्होंने समारोह में शिक्षा पर जोर दिया, कहा माडल स्कूल से गरीब बच्चों को नए अवसर मिलेंगे।

author-image
Narendra Yadav
एडिट
6089331081410103197

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय योजना शुरु की है।जनपद के निगोही विकासखंड के गांव कजरी नूरपुर में रविवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने भूमिपूजन के साथ शिलान्यास किया। 24 करोड 12 लाख 65 हजार लागत के इस विद्यलाय में इंटरमीडिएट तक आवासीय निश्शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिलान्यास के बाद मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तायुक्त कार्य के साथ निर्धारित अवधि से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

6089331081410103196
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
6089331081410103195
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा की दिशा में नई दिशा देगा। सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी शिक्षा जैसी गुणवत्ता उपलब्ध हो। उन्होंने कार्यदायी संस्था से निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने के प्रति चेताया। जिलाधिकारी से निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर ने जनपद के विकास में अहम योगदान के लिए वित्तमंत्री के प्रति कृतज्ञता जताई। विधायक सलोना कुशवाहा ने तिलहर क्षेत्र को जनपद का पहला कंपाजिट विद्यालय दिलाए जाने के लिए वित्तमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, ब्लाक प्रमुख भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी व प्रभारी बीडीओ पुनीत पाठक,  ग्राम प्रधान रुचि यादव के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह यादव, विजय बहादुर सिंह, पीएम श्री स्कूल के प्रधानाध्यापक जेपी सिहं, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक, शिक्षक सुमित कुमार, शिक्षक संघ के पदाधिकारी विश्राम सिंह, मंगरे लाल, अजय वर्मा, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। वर्षा के बीच हुए समारोह में लोग कीचड के बावजूद पहुंचे और आनंद लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय शिलान्यास के लिए हर्ष जताया। सभी का कहना था कि विद्यालय की स्थापना से विज्ञान और खेलकूद के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला और खेल मैदान जैसी सुविधाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। समारोह का संचालन जिला गाइड कैप्टन दपिंदर कौर व निकहत परवीन ने किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किाय। ग्राम निवासी व डायट प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह यादव ने आभार जताया। 

Advertisment

विद्यालय निर्माण की गुणवत्ता पर रहेगी पैनी नजर 

कजरी नूरपुर में आयोजित मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय शिलान्यास समारोह को संबोधित करते जिलाधिकारी
कजरी नूरपुर में आयोजित मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय शिलान्यास समारोह को संबोधित करते जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री कंपोजिट माडल विद्यालय निर्माण की गुणवत्ता पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मानक के अनुरूप व निर्धारित समयावधि से पूर्व विद्यलाय बने, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान डीएम ने जलालाबाद व ददरौल विधानसभा में विद्यालय निर्माण का प्रस्ताव भेजने तथा अन्य विधानसभाओं में प्रस्ताव की तैयार की जानकारी दी। 

Advertisment

यह भी पढें

Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर

Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी

अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत

UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र

Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक

Advertisment
Advertisment