Advertisment

डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स में पीएचडी कर बढ़ाया जनपद का मान

शाहजहांपुर के मोहल्ला चौकसी फूलमती मंदिर निवासी डॉ. केतन पाण्डेय ने संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा से कॉमर्स विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इस उपलब्धि पर उन्हें परिवार, गुरुजनों और शुभचिंतकों ने बधाई दी।

author-image
Ambrish Nayak
6106898575687533831

डॉ. केतन पाण्डेय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। चौक क्षेत्र के मोहल्ला चौकसी फूलमती मंदिर निवासी डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है। उन्होंने संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा (उत्तर प्रदेश) से एनालिटिकल स्टडी ऑफ़ फाइनेंसिंग वूमेन एंटरप्रेन्योर्स बाई नेशनलाइज्ड बैंक विषय पर शोध कार्य पूरा किया। अपने शोध में उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा महिला उद्यमियों को दिए जाने वाले वित्त पोषण की नीतियों, प्रक्रियाओं और चुनौतियों का विश्लेषण किया। शोध का उद्देश्य महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने में बैंकिंग प्रणाली की भूमिका को उजागर करना रहा।
6106898575687533832
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
डॉ. पाण्डेय ने इस उपलब्धि का श्रेय सर्वप्रथम ईश्वर को अपनी दिवंगत नानी जो गणित विषय की कुशल शिक्षिका रहीं दिवंगत माता-पिता, गुरुजनों डॉ. अनुराग अग्रवाल और डॉ. के.के. वर्मा को दिया। उन्होंने अपने भाई-बहनों, सहयोगियों और समर्थकों का भी आभार व्यक्त किया।

वर्तमान में वे जनपद के प्रतिष्ठित कर्नल एकेडमी ग्लोबल स्कूल में कॉमर्स विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अपनी दिवंगत माता स्व. मीरा पाण्डेय की इच्छा को संकल्प मानते हुए पीएचडी उनके चरणों में समर्पित की। उन्होंने अपने शोध निर्देशन में विशेष मार्गदर्शन के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. के.के. वर्मा के प्रति आभार जताया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, गुरुजन और शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई दी।
Advertisment
Advertisment