/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/6106898575687533797-2025-08-10-16-22-52.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले की नदियों का जलस्तर फिलहाल मिलाजुला रुख दिखा रहा है लेकिन गंगा व रामगंगा के कुछ हिस्सों में पानी लगातार बढ़ रहा है। रविवार सुबह आठ बजे कछला घाट पर गंगा का जलस्तर 162.890 मीटर दर्ज हुआ, जो खतरे के निशान 162.400 मीटर से ऊपर है और बढ़त पर है। भैसर धैघाट बांध पर गंगा का जलस्तर 143.530 मीटर रहा, जो खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन तेजी से बढ़ रहा है। रामगंगा नदी में चौबारी घाट पर जलस्तर 160.630 मीटर पर है, जो घट रहा है, जबकि डबरी घाट पर 136.830 मीटर पर जलस्तर दर्ज हुआ और यहां बढ़त जारी है।
गर्रा नदी में अजीजगंज बांध पर 147.050 मीटर और खन्नौत नदी में लोधीपुर पुल पर 144.850 मीटर जलस्तर दर्ज हुआ, दोनों ही घटत रुझान में हैं। वहीं दुनी बैराज से 3328 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो सामान्य है और लगातार कम हो रहा है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि गंगा और रामगंगा किनारे बसे निचले इलाकों के लोग सतर्क रहें। बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और जलस्तर पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता
देश के वीर बलिदानियों से प्रेरणा लें भारत के युवा– अजय मीरा पांडेय
रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी