Advertisment

Shahjahanpur News: गंगा-रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में लोग सतर्क

शाहजहांपुर में गंगा व रामगंगा के कई हिस्सों में जलस्तर बढ़ने से खतरे का निशान पार हो गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
6106898575687533797

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजिले की नदियों का जलस्तर फिलहाल मिलाजुला रुख दिखा रहा है लेकिन गंगा व रामगंगा के कुछ हिस्सों में पानी लगातार बढ़ रहा है। रविवार सुबह आठ बजे कछला घाट पर गंगा का जलस्तर 162.890 मीटर दर्ज हुआ, जो खतरे के निशान 162.400 मीटर से ऊपर है और बढ़त पर है। भैसर धैघाट बांध पर गंगा का जलस्तर 143.530 मीटर रहा, जो खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन तेजी से बढ़ रहा है। रामगंगा नदी में चौबारी घाट पर जलस्तर 160.630 मीटर पर है, जो घट रहा है, जबकि डबरी घाट पर 136.830 मीटर पर जलस्तर दर्ज हुआ और यहां बढ़त जारी है।

गर्रा नदी में अजीजगंज बांध पर 147.050 मीटर और खन्नौत नदी में लोधीपुर पुल पर 144.850 मीटर जलस्तर दर्ज हुआ, दोनों ही घटत रुझान में हैं। वहीं दुनी बैराज से 3328 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो सामान्य है और लगातार कम हो रहा है।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि गंगा और रामगंगा किनारे बसे निचले इलाकों के लोग सतर्क रहें। बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है और जलस्तर पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता

देश के वीर बलिदानियों से प्रेरणा लें भारत के युवा– अजय मीरा पांडेय

Advertisment

रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी

Advertisment
Advertisment