Advertisment

Shahjahanpur News: भारी बारिश की चेतावनी के चलते शाहजहांपुर में बुधवार को भी स्कूल रहेंगे बंद

शाहजहांपुर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते बुधवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। मंगलवार को जलभराव के कारण शिक्षकों व छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

author-image
Harsh Yadav
भावलखेड़ा के निगोना मकरंदपुर स्कूल

भावलखेड़ा के निगोना मकरंदपुर स्कूल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा आगामी समय में और अधिक तेज़ बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया है। जिलाधिकारी (डीएम) ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि बुधवार, 7 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

मंगलवार को भी भारी बारिश के चलते कई विद्यालयों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे स्कूल पहुंचना विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं भीगते हुए विद्यालय पहुंचे, जबकि विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य रही। अधिकांश स्कूल परिसरों और आसपास की सड़कों पर पानी भर जाने से विद्यालय प्रबंधन को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बुधवार को जिले में भारी वर्षा की संभावना जताई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में विद्यालय प्रबंधन से कहा गया है कि वे विद्यार्थियों को विद्यालय न बुलाएं और इस आदेश का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें। हालांकि, आवश्यकतानुसार शिक्षकीय एवं प्रशासनिक कार्य हेतु स्टाफ को विद्यालय बुलाया जा सकता है, इसका निर्णय संबंधित विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिया जाएगा।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को समझते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें। साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Advertisment

इस आदेश के तहत सभी विद्यालयों को सोशल मीडिया एवं अभिभावकों के माध्यम से सूचित कर दिया गया है ताकि कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।

यह भी पढ़ें:

Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान

Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

मौसम : शाहजहांपुर में तेज हवा संग भारी वर्षा, 12 घंटै में 150 मिमी बारिश का दर्ज हुआ आकंडा, तापमान गिरा

Advertisment
Advertisment