/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/nigona-makrandpur-school-in-bhawalkheda-2025-08-06-11-38-43.png)
भावलखेड़ा के निगोना मकरंदपुर स्कूल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा आगामी समय में और अधिक तेज़ बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया है। जिलाधिकारी (डीएम) ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि बुधवार, 7 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मंगलवार को भी भारी बारिश के चलते कई विद्यालयों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे स्कूल पहुंचना विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं भीगते हुए विद्यालय पहुंचे, जबकि विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य रही। अधिकांश स्कूल परिसरों और आसपास की सड़कों पर पानी भर जाने से विद्यालय प्रबंधन को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बुधवार को जिले में भारी वर्षा की संभावना जताई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में विद्यालय प्रबंधन से कहा गया है कि वे विद्यार्थियों को विद्यालय न बुलाएं और इस आदेश का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें। हालांकि, आवश्यकतानुसार शिक्षकीय एवं प्रशासनिक कार्य हेतु स्टाफ को विद्यालय बुलाया जा सकता है, इसका निर्णय संबंधित विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को समझते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें। साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इस आदेश के तहत सभी विद्यालयों को सोशल मीडिया एवं अभिभावकों के माध्यम से सूचित कर दिया गया है ताकि कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु