Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: भारत रत्न डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर विज्ञान प्रदर्शनी व काव्य गोष्ठी का आयोजन

शाहजहांपुर के मदरसा नुरुल हुदा बिजली पूरा में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवियों व शायरों ने कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चों ने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए।

author-image
Ambrish Nayak
6068965446004099352

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को मदरसा नुरुल हुदा, बिजली पूरा में एक विज्ञान प्रदर्शनी और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ज्ञानेंद्र मोहन 'ज्ञान' ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी से हुई। विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, वोल्केनो मॉडल, इलेक्ट्रिक सर्किट जैसे विषयों पर मॉडल तैयार किए जिन्हें लोगों ने सराहा। विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि और समझ ने उपस्थित जनों को प्रभावित किया।

6068965446004099346
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
6068965446004099347
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

इसके बाद शुरू हुई काव्य गोष्ठी में शायरों और कवियों ने डॉ. कलाम को याद करते हुए अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ शायर असगर 

Advertisment

6068965446004099354
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

यासिर ने पढ़ा–
चिरागे राह जो बनकर रहे तो बात भी है,
हम इस तरह से मुन्नवर रहे तो बात भी है...

Advertisment

6068965446004099349
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Advertisment

वरिष्ठ शायर हमीद खि़ज़र ने कहा–
थकन दिन की भुलाना चाहते हैं,
परिंदे आशियाना चाहते हैं...

6068965446004099353
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)


कविता पाठ करते हुए अध्यक्षता कर रहे ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान ने कहा–
उलझे हैं प्रश्न सभी,
बार-बार गिनना क्या,
बैठो मत इस तरह उदास,
सुलझाने का करो प्रयास।

6068965446004099352
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

मोहतरमा गुलिस्ताँ खान ने कहा–
हमें मिटाने की कोशिश फुजूल है नादाँ,
हमें मिटाने की कोशिश में मर गई दुनिया।

खलीक अहमद शौक की पंक्तियों ने भी सबका ध्यान खींचा–
है साथ में खुदा तो मेरे दोस्त क्या कहूँ,
कश्ती का होगा कौन निगेहबां तेरे बगैर।

6068965446004099351
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

वरिष्ठ कवि अजय अवस्थी ने कहा–
नादान है खुदा के जैसा होना चाहता है,
बेटा अपने बाप के बराबर होना चाहता है।

वहीं शायर कासिम अख्तर वारसी ने डॉ. कलाम को समर्पित करते हुए कहा–
ऐ कलाम तुमको सलाम हो,
तेरी याद सुबहो शाम हो...
वो कलाम थे, वो महान थे,
वो हमारे देश की शान थे...

कार्यक्रम के अंत में शिक्षक नेता जुबैर आलम अंसारी ने सभी उपस्थितजनों, कवियों, शायरों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर इमरान सईद खां, शाह नवाज खां, फैसल फैज़, फैजान आतिफ, इज़हार हसन, शारिक अली खां, सै. शारिक अली, सुबूही खानम, साजिद अली खां, मो. जाहिद, मोईन खां, सै. कामरान हुसैन, मो. जहूर खां, सै. हैदर अली व अब्दुल कादिर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

UPPSC RO ARO Exam: शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ-एआरओ परीक्षा संपन्न, 5259 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन

Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

Shahjahanpur News : कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा में 35 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-व्यापारी विवाद में जमकर हंगामा, मारपीट के बाद डॉक्टर ने मांगी माफी

Advertisment
Advertisment