Advertisment

एजुकेशनः बेसिक स्कूलों के दिव्यांग बच्चों को 16 से 18 अक्टूबर तक भावलखेडा, कटरा तथा पुवायां में बांटे जाएंगे उपकरण

बेसिक स्कूलों में पढने वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण बांटे जाएंगे। विभाग ने इसके लिए 16 से 18 अक्टूबर की तिथि नियत की है। वितरण के लिए भावलखेडा, कटरा तथा पुवायां ब्लाक को चुना गया है। यह उपकरण 6 से 14 वर्ष तक के अस्थि दिव्यांग बच्चों को दिए जाएंगे।

author-image
mahraj singh
फ़ाइल फ़ोटो: बीएसए कार्यालय

शाहजहांपुरवाईबीएन नेटवर्कः बेसिक स्कूलों में पढने वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण बांटे जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए 16 से 18 अक्टूबर की तिथि नियत की है। वितरण के लिए भावलखेडा, कटरा तथा पुवायां ब्लाक को चुना गया है। यह उपकरण स्कूलों में पंजीकृित 6 से 14 वर्ष तक के अस्थि दिव्यांग बच्चों को ही दिए जाएंगे।  

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुपालन में दिव्यांगजनों की सुध ली गई है। समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत जनपद के बेसिक स्कूलों में पढने वाले 6 से 14 वर्ष तक के अस्थि दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग, मानसिक मंदित,  दृष्टि दिव्यांग बच्चों को एलिम्को, कानपुर के सहयोग से उपस्कर व उपकरण निःशुल्क वितरित किये जाने है। उपकरण वितरण के पूर्व एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों की ओर से यहां शिविर लगाकर जांच की जाएगी। इसके बाद बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निर्धारित उपकरण  दिए जाएंगे। 

इस तरह तिथिवार बांटे जाएंगे उपकरण 

16 अकटूबर को भावलखेंडा, 17 अक्टूबर को कटरा तथा 18 को पुवायां में उपकरण वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस आशय की सूचना भी प्रसारित कर दी गई है। 

मेजरमेंट कैम्प में यह अभिलेख लाना अनिवार्य 

दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यूडीआइडी कार्ड) की छायाप्रति अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए स्वावलम्बन पोर्टल पर किये गये आवेदन की छाया प्रति लाना जरूरी है। इससे एलिम्को उपकरण चयन में सुविधा होगी। सभी बच्चों को आधार कार्ड, अभिभावकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र देना  होगा। बीएसए दिव्या गुप्ता के अनुसार जिन अभिभावकों की मासिक आय पांच हजार मासिक होगी, उनके ही बच्चों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया ग्राम प्रधान, सभासद, ब्लाक प्रमुख , विधायक, सांसद, तहसीलदार की ओर से निर्गत प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। 

Advertisment

दिव्यांग छात्र, छात्रा जिस विद्यालय में पढ़ रहा हैं वहां के प्रधानाध्यापक की ओर से सादे कागज पर दिया गया प्रमाण पत्र जिस बच्चे का नाम, पिता का नाम, पत्ता, आयु, कक्षा, प्रवेषांक, जाति एवं बच्चे का आधार कार्ड नम्बर लिखा हो। बीएसए ने बताया प्रथम व द्वितीय चरण में चयनित पीएमश्री विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए उपरोक्त तिथि व स्थान पर किया जायेगा। 

यहां भी पढें :

Shahjahanpur : प्लास्टिक की शवयात्रा निकालकर अधिकारियों का पर्यावरण संरक्षण संदेश

DM Shahjahanpur : भैंसी के बने भगीरथ, किसानों के तारणहार, कार्यों में दिखाई दृढता, जनहित को खोले द्वार

Advertisment

शाहजहांपुर : शराब पीने के विवाद में युवक की सदर थाने के पास सिर कूचकर हत्या

WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार

Advertisment
Advertisment