/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/kasturba-daughters-2025-11-04-15-08-58.jpeg)
शाहजहांपुर में मनन प्रोजेक्ट के शुभारंभ पर विकास भवन सभागार में कस्तूरबा विद्यालय की बेटियां Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः बालिकाओं के आत्मविश्वास, संवाद-कौशल और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में मंगलवार को ‘मनन प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने छात्राओं से संवाद कर शुरुआत की। इस दौरान उन्हाेंने कहा कि आत्मबल ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि बालिकाएँ आत्मविश्वासी होंगी तो वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।”
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा समेत कस्तूबा की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की प्रधानाध्यापिकाएं और बालिकाएं भी मौजूद रही।
बेटियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाएगा मनन प्रोजेक्ट
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/kasturbas-dialogue-with-her-daughters-2025-11-04-14-51-53.jpeg)
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मनन प्रोजेक्ट बालिकाओं को न केवल आत्मविश्वास से भरने का प्रयास है, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का एक अभियान है। इस प्रोजेक्ट के तहत बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और संवाद कौशल को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अनुज्ञा मिश्रा ने भरा जोश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/kasturbas-dialogue-with-her-daughters-2025-11-04-14-53-27.jpeg)
मिशन शक्ति ब्रांड एंबेसडर अनुज्ञा मिश्रा को प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे जनपद के प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में जाकर छात्राओं के साथ संवाद करेंगी, प्रेरक कहानियां साझा करेंगी। शुभारंभ के अवसपर पर भी डीएम के शुभारंभ संबोधन के बाद अनुज्ञा मिश्रा ने आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण, टीमवर्क के टिप्स देते हुए जोश भरा।
कार्यक्रम के पहले सत्र का विषय था “Self Confidence आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी”। इस पर बालिकाओं ने अपने विचार रखे और बताया कि आत्मविश्वास से वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। वंदे मातरम के साथ कायर्क्रम का समापन हुआ।
क्या है ‘मनन प्रोजेक्ट’
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/kasturba-dialogue-with-her-daughters-2025-11-04-14-56-45.jpeg)
‘मनन प्रोजेक्ट’ एक सामाजिक और शैक्षणिक पहल है जिसका उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, आत्मसुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना जगाना है। इसके अंतर्गत संवाद सत्र, कार्यशालाएँ, कहानी सर्किल, व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण और प्रेरक व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट से कस्तूरबा विद्यालयों की बालिकाओं में आत्मबल के साथ समाज में अपनी भूमिका को समझने की क्षमता विकसित होगी।
मनन प्रोजेक्ट के पांच प्रमुख बिंदु
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/kasturbas-dialogue-with-her-daughters-2025-11-04-14-10-37.jpeg)
- डीएम धर्मेंद्र प्रताप ने किया मनन प्रोजेक्ट का शुभारंभ।
- अनुज्ञा मिश्रा करेंगी सभी कस्तूरबा विद्यालयों में संवाद सत्र।
- पहले सत्र का विषय रहा आत्मविश्वास — सफलता की कुंजी।
- बालिकाओं में आत्मनिर्भरता व नेतृत्व क्षमता बढ़ाने पर ज़ोर।
- प्रोजेक्ट के तहत संवाद, कार्यशालाएँ और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम होंगे आयोजित।
यह भी पढें
मौसम : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा शाहजहांपुर का तापमान, अब गिरेगा रात और दिन का पारा
शाहजहांपुर में पीडितों के लिए उम्मीद बना डीएम दरबार, पीडितों की रोजाना लग रही कतार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us