/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/the-weather-may-be-slightly-cold-2025-11-04-11-44-25.jpeg)
शाहजहांपुर में दोपाहर के समय छाए बादलों के बीच गाय को चराने के लिए जाता ग्रामीण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क : पर्यावरण प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग का मौसम पर प्रभाव पड रहा है। अक्टूबर माह भी सामान्य तापमान के सापेक्ष गर्म रहा। नवंबर में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। तीन नवंबर को तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया है, लेकिन अब रात और दिन का तापमान कम होगा।
अब राते होगी ठंडी
मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह के समय तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी भी बादल छाए हुए है। उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के मौसम विज्ञानी डा मनमोहन सिंह ने कहा कि अब तापमान में सतत कमी दर्ज होगी। सुबह शाम धुंधयुक्त कोहरा छाया रहेगा।
बारिश की संभावना क्षीण
राज्य कृषि मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम अलर्ट में बारिश की संभावना से इन्कार किया गया है। हालांकि बादलों के बने रहने की संभावना जताई गई है। राज्य प्रभारी डा अतुल सिंह ने कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष नवंबर माह के गर्म रहने की संभावना है, लेकिनर अब सप्ताह भर तक ठंडक हा अहसास होगा।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में पीडितों के लिए उम्मीद बना डीएम दरबार, पीडितों की रोजाना लग रही कतार
शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर, बेटियों ने दिखाया हुनर, नारी सशक्तिकरण की बनी मिसाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us