Advertisment

Shahjahanpur News: बातो में उलझाकर राहगीरों से वसूली कर रही जींस-टॉप वाली स्मार्ट युवतियां , पुलिस को भी चकमा

शाहजहांपुर में हाईवे पर युवतियों का गैंग वाहन चालकों से मदद के नाम पर पैसे वसूल रहा है। जींस-टॉप वाली यह संदिग्ध युवतियां अंग्रेजी मिश्रित बातों मे उलझाकर लोगों को फंसा लेती है। अब लोग युवतियों के गैंग से दहशत में है। शिकायत पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

author-image
Harsh Yadav
6321341619852396022

युवतियों का गैंग वाहन चालकों से मदद के नाम पर पैसे वसूल रही Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।निगोही क्षेत्र में लिपुलेख-भिंड हाईवे पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच-छह युवतियों का एक समूह मिश्रीपुर गांव के पास वाहन चालकों को रोककर उनसे पैसे वसूलते देखा गया। मंगलवार को यह घटनाक्रम सामने आया जब इन युवतियों ने सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले वाहनों को रोका और मदद के नाम पर रकम वसूलनी शुरू की।

इन युवतियों ने जींस-टॉप पहन रखे थे और अंग्रेजी मिश्रित भाषा में बात कर रही थीं। उन्होंने खुद को गरीब परिवार की सदस्य बताकर मदद मांगी, लेकिन उनका पहनावा और बातचीत का तरीका उनके दावों से मेल नहीं खा रहा था। संदेह होने पर एक वाहन चालक ने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना निगोही से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने महिला पुलिस बल के साथ मौके पर फोर्स भेजा, लेकिन तब तक युवतियां ई-रिक्शा से भाग चुकी थीं। बाद में यही युवतियां मधवामई मोड़ और सतवां गांव के पास भी वाहनों से वसूली करते देखी गईं। उनकी गतिविधियों से हाईवे पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे देखकर वे फिर से मौके से फरार हो गईं।

पुलिस का कहना है कि पहले भी कटरा और सिंधौली क्षेत्र में इन्हीं युवतियों की गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

पुलिस अपील:
अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और स्वयं किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी

शिवा' बन युवतियों को बनाया शिकार: शाहजहांपुर में नावेद का खुलासा, 18 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था दुष्कर्म

Advertisment

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

Advertisment
Advertisment