Advertisment

एजुकेशनः TET अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक संघर्ष को तैयार, 11 दिसंबर को जंतर-मंतर पर धरना

TET अनिवार्यता के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ 11 दिसंबर को जंतर-मंतर पर धरना देगा। आदेश वापस न हुआ तो फरवरी में रामलीला मैदान में देशव्यापी शिक्षक बचाओ महारैली और संसद मार्च होगा। नवंबर में ब्लॉक स्तरीय चुनाव तथा दिसंबर में जिला कार्यकारिणी का चयन होगा।

author-image
Narendra Yadav
शिक्षक संघ का दूसरी बार जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रिषीकांत पांडेय का स्वागत करते शिक्षक

शिक्षक संघ का दूसरी बार जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रिषीकांत पांडेय का स्वागत करते शिक्षक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाताः उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध AIPTF) की जिला बैठक मंगलवार को नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय की अघ्यक्षता में नरमू कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, TET अनिवार्यता, तथा विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति जैसी नीतिगत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने स्पष्ट कहा कि सेवारत शिक्षकों को TET अनिवार्य किए जाने का प्रस्ताव किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने घोषणा की कि इसके विरोध में 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर तक आदेश वापस नहीं लिया गया, तो संसद के आम बजट सत्र के दौरान फरवरी में दिल्ली के रामलीला मैदान पर देशव्यापी ‘शिक्षक बचाओ महारैली’ आयोजित की जाएगी और इसके बाद संसद मार्च निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से किसी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेगा। यदि आवश्यक हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।"

आनलाइन उपस्थिति पर भी नाराजगी

पांडेय ने अधिकारियों की ओर से विद्यालयों में छात्रों की आनलाइन अटेंडेंस लागू कराने के दबाव को उत्पीड़नपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मुख्य सचिव स्तर पर इस मुद्दे पर वार्ता के बाद एक कमेटी बनी थी। जब तक कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होती और उसका विधिवत अध्ययन नहीं हो जाता, तब तक संगठन ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के पक्ष में नहीं है।

Advertisment

---

संगठन में चुनाव कार्यक्रम घोषित

बैठक में ब्लॉक स्तरीय संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम भी तय किया गया। 23 नवंबर तक सभी ब्लॉक संयोजक अपनी अंतिम सदस्यता सूची जिला संगठन को सौपेंगे30 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सभी ब्लॉक इकाइयों और नगर इकाई के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पदों के नामांकन एक साथ लिए जाएंगे।यदि किसी ब्लॉक में किसी पद पर दो या अधिक उम्मीदवार हुए, तो उस ब्लॉक में मतदान प्रक्रिया संबंधित बीआरसी पर 10 दिसंबर तक कराई जाएगी। जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दो दिवसीय अधिवेशन में सम्पन्न होगा।

यह शिक्षक व पदाधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में राजकुमार सिंह, रत्नाकर दीक्षित, सचिनमिश्रा, विक्रांत मिश्रा, पल्लवी गुप्ता, भुवनेश गुप्ता, धीरज रस्तोगी, चंद्रभूषण शुक्ला, संतोष कुमार, नृपेंद्रमिश्रा, नवनीत तिवारी, अरविन्द शुक्ला, नरेंद्र जायसवाल, रजनीश मिश्रा, अभिषेक गंगवार, राकेश सिंह गंगवार, संदीप सिंह, व्यास मुनि, संदीप मलिक, मनोज मलिक, मोहम्मद इमरान, अंकित रस्तोगी, सचिन कुमार, जितेंद्र कुमार, वेद वर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में ऋषिकांत पांडे बने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष

Advertisment

प्राथमिक शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र, समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

शाहजहांपुर एसपी की नई पहल, यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षित यातायात को किया प्रोत्साहित

शाहजहांपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर ढाईघाट में आस्था का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Advertisment

मोबाइल ने छीनी मासूम जिंदगी — शाहजहांपुर में पिता बना बेटी का कातिल, समाज को सोचने पर मजबूर करती ‘ऑनर किलिंग’

Advertisment
Advertisment