शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजनपद में सोमवार को एक हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर अटसलिया ओवरब्रिज के नीचे हुईजहां राहगीरों ने बुजुर्ग का शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर रोजा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को हाईवे किनारे हटाकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली लेकिन किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे मृतक की पहचान हो सके।पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच आंकी गई है। शिनाख्त के प्रयास में पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों को मौके पर बुलाया और पहचान कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने शव की तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से मृतक की पहचान कराने में सहयोग की अपील की है। साथ ही पुलिसकर्मियों को आसपास के गांवों में भी भेजा गया लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रोजा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत रोजा थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करेंताकि मृतक की पहचान हो सके और उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।
यह भी पढ़ें:
मौसम अलर्ट : बादल गहराए, यूपी के 47 जिलों में मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार भारी वर्षा के आसार, शाहजहांपुर में 74 मिमी बरसात
कजरी नूरपुर में 24.12 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्यमंत्री कंपोजिट माडल स्कूल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शिलान्यास
शाहजहांपुर न्यूज : नालियों की बदहाली पर महापौर की सख्त, बोलीं– जनता की तकलीफ़ अब बर्दाश्त नहीं
शाहजहांपुर में शिव बारात के कारण आज कई मार्ग रहेंगे बंद, ये रास्ते खुले रहेंगे