Advertisment

Election Commission: फिल्म अभिनेता को झटका, सर्व समभाव पार्टी समेत दो राजनीतिक दलों के पास पहुंचा निर्वाचन आयोग का नोटिस, 21 तक मांगा जवाब

निर्वाचन आयोग ने छह वर्षो से किसी भी प्रकार के चुनाव न लडने वाले 121 राजनीतिक दलों को नोटिस भेजा है। इनमें फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की पार्टी समेत दो दल शामिल हैं। जिसमें वह स्टार प्रचारक व बडें भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष है। 21 अगस्त तक जवाब दाखिल करना होगा।

author-image
Ambrish Nayak
6134050598723636800

Photograph:

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने उन पंजीकृत लेकिन गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिन्होंने पिछले छह वर्षों में किसी भी प्रकार का चुनाव नहीं लड़ा है। वर्ष 2019 से 2025 के बीच आयोजित लोकसभा, विधानसभा में से किसी भी चुनाव में हिस्सा न लेने वाले ऐसे दलों पर यह कार्रवाई की जा रही है। इनमें शाहजहांपुर के बंडा के पते पर पंजीकृत सर्व समभाव पार्टी भी शामिल है। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के बडे भाई श्रीपाल यादव है। 

जिले की दो राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग के घेरे में

आयोग की ओर से जारी सूची में जनपद के भी दो राजनीतिक दलों को शामिल किया गया हैं। पहला दल सर्व समव पार्टी है, जिसका पता यादव भवन, पुवायां रोड, ग्राम एवं ब्लॉक-बंडा, तहसील पुवायां, जनपद शाहजहांपुर दर्ज है। दूसरा दल भारतीय ईमानदार पार्टी है, जिसका पता सिंधौली, तहसील पुवायां, जनपद शाहजहांपुर दर्ज है।

दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों और महासचिवों को कारण बताओ नोटिस भेजकर निर्देश दिया गया है कि वे अपना एफिडेविट और आवश्यक अभिलेख 21 अगस्त 2025 तक कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराएं।

ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश राजनीतिक दलों की सूची से इनका नाम हटाने की संस्तुति भारत निर्वाचन आयोग को भेजेंगे। यह कार्रवाई उन पंजीकृत दलों के विरुद्ध है जो सक्रिय राजनीति से लंबे समय से दूर हैं और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी नहीं कर रहे हैं।

पहले भी हटाए जा चुके 115 दल

Advertisment

गौरतलब है कि आयोग ने 9 अगस्त को ही उत्तर प्रदेश के 115 पंजीकृत दलों को सूची से हटा दिया था। इन्हें आदेश की तिथि से 30 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया है।

वर्जन 

चुनाव आयोग में सर्व समभाव पार्टी के पंजीयन के बाद विधानसभा में प्रत्याशी उतारे गए थे। गत चुनाव पार्टी ने नहीं लडा। चुनाव आयोग का नोटिस आया है, जिसका जवाब दिया जाएगा। आगामी चुनाव को पार्टी मजबूती के साथ लडेंगी। 

श्रीपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष -सर्व समभाव पार्टी

यह भी पढें

UP में 115 राजनीतिक दलों को बड़ा झटका, भारत निर्वाचन आयोग की सूची से हुए बाहर, जानिए वजह

Advertisment

राहुल एक महिला के दो बार वोट देने के दावे के दस्तावेज साझा करें, कर्नाटक निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस

भारत निर्वाचन आयोग ने 334 आरयूपीपी को सूची से हटाया

उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी जस्टिस सुदर्शन रेड्डी पर भाजपा का तगड़ा हमला, नक्सलवाद की लड़ाई कमजोर करने का आरोप लगाय़ा

Advertisment
Advertisment