/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/loharo-2025-08-28-17-55-37.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लोहार चौराहे का निरीक्षण कर विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड कराने और सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर आयुक्त संग हॉकी क्लब के पास भी स्थलीय निरीक्षण किया।
125 मीटर बिजली लाइन होगी अंडरग्राउंड
निरीक्षण में डीएम ने विद्युत अभियंता को निर्देश दिए कि लोहार चौराहे पर करीब 125 मीटर लंबी बिजली लाइन को अंडरग्राउंड किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीघ्र शुरू हो, ताकि सड़क चौड़ीकरण में कोई बाधा न आए।
सड़क की सीमा चिन्हित होगी, अतिक्रमण हटेगा
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को आदेश दिया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क की सीमा को चिन्हित कर लाल निशान लगाए जाएं। चिन्हांकन के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य तुरंत शुरू कराया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था व्यवस्थित हो सके।
हॉकी क्लब के पास भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के बाद डीएम ने हॉकी क्लब के पास दुकानों, बरामदे और वाहन पार्किंग निर्माण की संभावनाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने सीएनडीएस के अभियंता को आवश्यक ड्राइंग तैयार कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब
स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को सिखाए जाएंगे यातायात नियम : डीएम
सुप्रीम आदेश के बाद नगर निगम पकड़ेगा लावारिस कुत्ते, 10 सितंबर से शुरू होगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा GST कार्यालय, डीएम ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की