/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/salute-to-gandhi-and-shastri-2025-10-02-11-19-13.jpeg)
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्ण के साथ उन्हें सैल्यूट करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी Photograph: (वाइ्रबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः विजय दशमी पर्व पर इस बार गांधी व शास्त्री जयंती की धूम है। सुबह महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रतेिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया। स्कूलों व विविध संगठनों की ओर से भी आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भावपूर्ण नमन किया गया। इस दौरान कलक्ट्रेट समेत सभी कार्यालयों में शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रपिता के पदचिन्हों पर चलने का दिलाया संकल्प
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/salute-to-gandhi-and-shastri-2025-10-02-11-22-00.jpeg)
डीएम, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा, सादगी एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से नई दिशा दी।
जय जवान, जय किसान नारे की गूंज
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/salute-to-gandhi-and-shastri-2025-10-02-11-24-18.jpeg)
एएसपी ने भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री के "जय जवान-जय किसान" का नारे पर भी प्रकाश डाला, कहा कि शास्त्री जी ने देश को आत्मनिर्भरता एवं राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान की । दोनों महापुरुषों के आदर्श आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं ।
यह भी पढें
भगत सिहं की जयंती : व्यवसायी अनूप सिंह, समाजसेवी ज्योति सक्सेना समेत 90 कर्मियोगी सम्मानित
लोहिया संस्थान : नर्सिंग भर्ती स्क्रीनिंग एग्जाम में 69.5 फीसदी कट ऑफ, इस दिन होगी मुख्य परीक्षा