/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/1cVgZurrlAIa2Y9oGEMY.jpg)
शाहजहांपुर के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में 51 किलो की माला से स्वागत करते पत्रकार Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन एप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने कहा है कि मीडिया निर्वाचन क्षेत्र पत्रकारों के हितों की सुरक्षा की गारंटी है। जब तक हम इसे प्राप्त नहीं कर लेते , पत्रकारों के साथ अन्याय और शोषण होता रहेगा। वह शाहजहांपुर के अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षा गृह में आयोजित राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
तुम मुझे सांगठनिक एकता का हाथ दो, मैं तुम्हें कलम की आजादी दूंगा -रवींद्र
संगोष्ठी में रवींद्र मिश्रा ने कहा पत्रकारिता एक क्रांति है इसे राजनीतिक जंजीरों और बेड़ियों से मुक्त कराकर पूंजीपतियों के हाथों से छीनना होगा। तुम मुझे सांगठनिक एकता का हाथ दो, मैं तुम्हें कलम के जौहर दिखाने की आजादी दूंगा। दूध का दूध लिखो पानी का पानी लिखो, शाहजहांपुर की क्रांति धरा का मान रखो, बिस्मिल और रोशन के खूं की रवानी लिखो।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/JznySoNXDzJWhXryKHoJ.jpg)
यह भी पढ़ें
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/iE6bVjfToZtUQLXfeFov.jpg)
मीडिया सत्ता पर अंकुश लगाने का काम करती है -दयानंद
विख्यात लेखक,स्तंभकार अनेक पुरस्कारों से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा मीडिया सत्ता पर अकुंश लगाने का काम करती है। लेखक और पत्रकार समाज को राष्ट्र को देने का काम करते हैं लेने का नहीं। निष्पक्ष निर्भीक होकर जनता की आवाज को उठाने का काम करें। हमारे लिखे गए शब्द इतिहास का निर्माण करते हैं इसलिए अपनी कलम को सकारात्मक पुट देकर राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से प्रयोग करें।
badaun में बूंदाबांदी से गिरा पारा, ठंड का अहसास, गेहूं की फसल को फायदा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/QIScHrgmzaDBAofiyvPi.jpg)
सबके हक की लड़ाई लड़ने वालों का कोई पुरसा हाल नहीं -सारथी
संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक अनुराग सारथी ने अपने उद्बोधन में कहा समाज के प्रत्येक वर्ग और राष्ट्र हित की आवाज उठाने वाला पत्रकार आज लाचारी में जी रहा है । उसके हक के लिए कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। किसानों, अधिवक्ताओं ,बेरोजगारों ,महिलाओं, सांसदों, विधायकों सभी के लिए वेतन ,भत्ता, सम्मान निधि, बीमा और स्वास्थ्य सुविधाएं हैं मगर सिर्फ पत्रकार भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। सब की आवाज उठाने वाला पत्रकार भी सुविधाओं का हकदार है। हमें भी जीने का हक है। हमें भी सरकार को प्रतिमाह समुचित सम्मान राशि, सामाजिक सुरक्षा, 50 लाख का बीमा, निशुल्क इलाज के लिए हेल्थ कार्ड, और सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देना चाहिए। इस सबके लिए हमें बदलाव लाना पड़ेगा। एकता के सूत्र में बंधकर संघर्ष ही हमें सफलता दिलाएगा।
यह भी पढ़ें
Events : भाजपा ने किया केंद्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/4l5Qvg8Tuajxi7OGDxyL.jpg)
मेरे रहते नहीं होगा किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय -डीएम
संगोष्ठी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा उनके रहते जनपद में किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जनपद के किसी भी पत्रकार को कभी कोई समस्या हो तो उनके द्वार पत्रकारों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। पत्रकार तो हमारे आंख-कान हैं मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि मीडिया के द्वारा उठाए गए मुद्दों समस्याओं का संज्ञान लेकर समुचित समाधान दे सकूं। इस दौरान बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा आगे से वह जब भी तहसील दिवस में जाएंगे तो सारे अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील दिवस के बाद स्थानीय पत्रकारों से बैठक कर उनके दुख दर्द और समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान करायेंगे। जनपद में पत्रकारों का सम्मान कायम रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
रमजान माह में डॉ. जुबैर बने गरीबों के रहनुमा, हॉस्पिटल में सभी मरीजों को फ्री स्वास्थ्य सेवाएं
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/bDL2KSh9pWZT8lIQ3NkB.jpg)
राष्ट्र निर्माण आम आदमी की आवाज उठाने में मीडिया की विशेष भूमिका -नगर आयुक्त
मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, समीक्षा और जनसाधारण की आवाज उठाने में मीडिया की विशेष भूमिका है। हमारी कमियों, त्रुटियों और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और उपलब्धियों को उजागर करके मीडिया हमारा मार्गदर्शन करती है। राष्ट्र के चौथे स्तंभ के महत्व को नकारा नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें
Business: भारत का ग्रोथ मॉडल बन सकता है विकास का Template, IBL सेमिनार में बोले Nageswaran
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/1mdlCD9jfhTfSGsLfkPN.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/Knj98xNN8nY3MvkvKRBE.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/vjLl4NE63GqeIjPGMc2U.jpg)
एक्शन रैली व सम्मान समारोह से दिया सकारात्मक संदेश
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी से पूर्व महानगर में पत्रकार एक्शन रैली भी निकाली गई ,जोकि हरदोई बाईपास से शुरू होकर मिश्रीपुर ,सराय काइयां, केरूगंज, चार खंबा, चौक , कोतवाली, घंटाघर, गांधी भवन, खिरनी बाग होते हुए अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह पर समाप्त हुई ।
संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरुण पाराशरी, नरेंद्र यादव, अशोक द्विवेदी, कौशलेंद्र मिश्रा ,समीर खान, सुशील शुक्ला, अनुराग मिश्रा तिलहर, राजू मिश्रा जलालाबाद, विवेक मिश्रा, सुमित गुप्ता, सहित दर्जनों लोगों को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों को भी प्रतीक चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। संचालन सुरेश चंद मिश्रा ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/ho7hQix9wQUehkLE7sWz.jpg)