Advertisment

Shahjahanpur News: जमीन का इकरारनामा होने के बाद भी बैनामा नहीं, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

शाहजहांपुर के खुटार में महिला ने जमीन खरीद के लिए एक लाख रुपये देने के बाद भी बैनामा न होने और जमीन किसी और को बेच देने का आरोप लगाया है। रुपए वापसी पर भी टालमटोल हो रही है। महिला ने थाने में तहरीर दी, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Harsh Yadav
imgonline-com-ua-twotoone-opnhrcAIFJDd

जमीन का इकरारनामा होने के बाद भी बैनामा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताखुटार कस्बे में एक महिला ने जमीन का इकरारनामा होने के बावजूद बैनामा न किए जाने और पैसे वापस न मिलने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला रंजना सिंह, निवासी मोहल्ला रायटोला, ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मोहल्ला बगियानाथ की दो महिलाओं से जमीन खरीदने के लिए सौदा तय किया था। इस सौदे में एक व्यक्ति ने मध्यस्थता की थी।

रंजना सिंह ने बताया कि उन्होंने सौदे के तहत एक लाख रुपये गवाहों के सामने दिए थे, जबकि बाकी रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई थी। तय समय पर जब रंजना ने बैनामा करने को कहा तो दोनों महिलाएं और मध्यस्थ टालमटोल करने लगे। काफी प्रयासों के बाद रंजना को पता चला कि वही जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी गई है।

रुपये वापस मांगने पर तीनों आरोपी बहस और झगड़ा करने लगे। अब वे पैसे लौटाने से भी इनकार कर रहे हैं। रंजना सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह साफ धोखाधड़ी का मामला है और उन्हें न्याय चाहिए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी और मामले की सच्चाई सामने आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रंजना सिंह ने न्याय की उम्मीद जताई है और कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी।

यह भी पढ़ें:

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में ADM अरविंद कुमार ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, यातायात प्रभारी संग किया पौधारोपण

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

Advertisment

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में ADM अरविंद कुमार ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, यातायात प्रभारी संग किया पौधारोपण

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

Advertisment
Advertisment
Advertisment