Advertisment

Event: गजब के भाषण से अलंकृता ने जीत ली भारत शोध न्यास की प्रतियोगिता, दिव्यांश शुक्ला को दूसरा स्थान, जाने क्या क्या रहा खास

जिला प्रशासन और संकल्प भारत शोध न्यास के सहयोग से श्री गांधी पुस्तकालय में आज जिला स्तरीय क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस इवेंट में अलंकृता ने गजब का भाषण देकर प्रतियोगिता जीत ली। दिव्यांश शुक्ला दूसरा स्थान पर रहे। क्विज में भी मेधावी छा गए।

author-image
Dr. Swapanil Yadav
IMG_20250928_130401

प्रतिभागी द्वारा भाषण प्रस्तुति Photograph: (संवाददाता)

शाहजहांपुर l वाइबीएन संवाददाता। जिला प्रशासन और संकल्प भारत शोध न्यास के सहयोग से श्री गांधी पुस्तकालय शाहजहांपुर द्वारा आज जिला स्तरीय क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्चिज  प्रतियोगिता में ओजस्विनी झांब प्रथम, देव शर्मा द्वितीय एवं रुद्रांश तिवारी तृतीय रहे। भोले, शिवम और विपुल कुमार अवस्थी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्विज के पर्यवेक्षक कमलेश कुमार गुप्ता और उमा श्रीवास्तव रही और स्कोरर अनुराग यादव रहे।

IMG-20250928-WA0089
कार्यक्रम में उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य एवं निर्णायक मंडल Photograph: (संवाददाता)

IMG_20250928_225100
क्विज़ और भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी Photograph: (संवाददाता)

बलिदानी सरदार भगत सिहं की जयंती पर रक्तदान से श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, रक्तदाता व कर्मयोगी सम्मानित

जूनियर में कार्तिक को पहला स्थान

भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कार्तिक गुप्ता प्रथम, अथर्व वर्मा द्वितीय तथा सिंबुल तृतीय स्थान पर रही जबकि मीनाक्षी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. रईस अहमद और डॉ. तनवीर हुसैन रहे।

Advertisment

Prayagraj News: अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अलंकृता प्रथम, दिव्यांश शुक्ला द्वितीय एवं श्रेया शुक्ला और श्रेया दीक्षित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। सीनियर वर्ग में निर्णायक मंडल में डॉ. पंकज शुक्ला और कमलेश कुमार गुप्ता रहे।कार्यक्रम का संचालन ललित हरि मिश्रा ने किया।

IMG-20250928-WA0089
कार्यक्रम में उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य एवं निर्णायक मंडल Photograph: (संवाददाता)
Advertisment

कार्यक्रम के पर्यवेक्षक विवेक कुमार एवं काजल यादव रहे।कार्यक्रम में संकल्प भारत शोध न्यास के संस्थापक डॉ स्वप्निल यादव ने बताया कि सभी विजेताओं को 2 अक्टूबर को श्री गांधी पुस्तकालय में प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में समर यादव मोहम्मद आकिब, श्रेया खन्ना, डॉ. प्रीति अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

रांची में विजयादशमी व गांधी जयंती पर शराब पर पूर्ण रोक लागू

Crime News: बागपत पुलिस की विशेष पहल,महिला अपराधों में जेल जा चुके 1199 आरोपितों को थाने बुलाकर अपराध न करने की दिलाई गई शपथ

Advertisment
Advertisment