/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/raid-2025-08-24-10-43-53.jpeg)
मोहम्मदी रोड स्थित वेयर हाउस में नकली खाद बनाने वाले पाउडर व अन्य सामान को देखते अधिकारी Photograph: (कृषि विभाग)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जनपद में नकली खाद बनाने का गोरखधंघा फिर से शुरू हो गया है। शनिवार को मोहम्मदी रोड स्थित वेयर हाउस में छापे के दौरान बडे पैमाने पर नकली खाद बनाने का पाउडर व बोरियां को बरामद किया गया। मौके से माफिया भाग गया। पुलिस ने वेयर हाउस को सील कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।
अंकुर वेयर हाउस में किराए पर चल रही थी नकली खाद की फैक्ट्री
थाना रोजा क्षेत्र में मोहम्मदी रोड पर अंकुर वेयर हाउस है। यहां विभा एग्रो इंडिया नामक फर्म से संचालित खाद फैक्ट्री को कृषि विभाग व पुलिस टीम ने पकडा है। छापे के दौरान फर्म का मालिक नहीं मिला। हालांकि मौके से से भारी मात्रा में नकली खाद और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है। मौके पर मौजूद कर्मचारी लाइसेंस या कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। इसका संचालन कौन कर रहा था इस बारे में अधिकारियों को अभी तक नहीं पता है। जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर अनभिज्ञता जता रहे हैं।
ट्रक में मिली 362 बोरियां
छापे के दौरान एक ट्रक संख्या (RJ14 GH 5754) मिला, जिसमें 362 बोरी सफेद पाउडर लदा था। हजारों की संख्या में कंपनियों के खाली रेपर, मारबल पाउडर, ह्यूमिक एसिड, रूट पावर माइक्रोन्यूट्रिएंट, सिलाई और सीलिंग मशीन, जिंक, मैग्नीशियम और पैकिंग सामग्री भी बरामद की गई।
पुलिस की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि पुलिस से अवैध रूप से खाद फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना मिली थी कि अंकुर वेयर हाउस पर ट्रक से खाद उतारी जा रही है। जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला लाया गया। नायब तहसीलदार निशि सिंह, व पुलिस बल के साथ जाकर छापा मारा गया। मौके पर मारबल पाउडर, रैपर, सीलिंग मैटेरियल मिला। कृषि अधिकारी ने बताया परिसर को सील कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढें
कृषि विभाग : लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम से भी रिकार्ड छुपाने में लगे घपलेबाज बाबू
डिप्टी डायरेक्टर (कृषि) अभिनंदन सिंह और पूर्व कार्यवाहक बीएसए संजय सिंह निलंबित...मुख्यालय से अटैच
अखिलेश के तंज के बाद खाद उपलब्धता पर सामने आए कृषि मंत्री, जमाखोरों पर कार्रवाई का दिया आंकड़ा