/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/mal-cut-the-birthday-cake-2025-10-12-19-08-12.jpeg)
कच्चा कटरा स्थित माल में केक काटकर बेटी परी का जन्मदिन मनाते Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता । उद्यमी अग्रवाल ने रविवार को यहां अनुकरणीय सरोकार निभाया। उन्होंने बेटी परी की खुशी के लिए जरूरतमंद 500 बच्चों को कच्चा कटरा स्थित माल में ले जाकर नए कपडें दिलवाए। माल में ही बेटी के जन्मदिन का केक काट बच्चों संग खुशियां बांटी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/public-concern-2025-10-12-19-50-59.jpeg)
परी नाम से मेडिकल कालेज में दस रुपये में भरपेट भोजन की रसोई संचालित करने वाले उद्यमी विनय अग्रवाल रविवार दोपहर सिटी कार्ट पहुंचे। उन्होंने वहां लगभग 500 बच्चों के साथ शापिंग की। बच्चों को उनकी मनपसंद के कपडे दिलवाए। इस दौरान उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल, मां सरोज अग्रवाल, भाई कुनाल अग्रवाल, बेटी दर्शनी, भतीजी वंशिका अग्रवाल भी मौजूद रही।
बेटी की खुशी के लिए बांटे कपडे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/public-concern-2025-10-12-19-51-59.jpeg)
इस अवसर पर उद्यमी विनय अग्रवाल ने कहा कि वह जो खुशी बेटी परी के चेहरे पर देखना चाहते, वही जरूरतमंद बच्चों में भी। उन्होंने बताया कि बेटी परिधि दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। उसे प्यार से घर में सभी परी कहते हैं। बेटी की खुशी के लिए ही बच्चों को कपडे बांटे।
कोरोना काल में मिली समाजसेवा की प्रेरणा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/public-concern-2025-10-12-19-54-16.jpeg)
विनय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में हंसते खेलते परिवारों पर जब दुख का पहाड टूटने लगा। अच्छे खासे दिखने वाले लोगों की मृत्यु होने लगी, उसी दौरान समाजसेवा का संकल्प लिया। यही कारण रहा कि लोगों को 10 रुपये में भोजन का प्रबंध, गरीब कन्याओं की शादी कराई। कई बच्चों की पढाई का प्रबंध कराया। अब बच्चों को त्योहार पर कपडें बांटने का प्रभु ने कार्य कराया।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: भाजपा नेता विनय अग्रवाल के समर्थन में उतरी सपा , फर्जी FIR का लगाया आरोप
Shahjahanpur News: मैं भद्रशीला... मेरी भगीरथ ने सुन ली पीर, अब आंचल में बहेगा नीर