Advertisment

अनुकरणीय : 500 जरुरतमंद बच्चों को माल से नए वस्त्र दिला उद्यमी विनय अग्रवाल ने मनाया बेटी परी के जन्मदिन

बेटी परी के जन्मदिन पर उद्यमी अग्रवाल ने अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने बेटी की खुशी के लिए जरूरतमंद 500 बच्चों को कच्चा कटरा स्थित माल में ले जाकर नए कपडें दिलवाए। वहीं बेटी के जन्मदिन का केक काटा। इस दौरान अग्रवाल की मां, पत्नी समेत स्वजन भी मोजूद रहे।

author-image
Narendra Yadav
कच्चा कटरा स्थित माल में केक काटकर बेटी परी का जन्मदिन मनाते

कच्चा कटरा स्थित माल में केक काटकर बेटी परी का जन्मदिन मनाते Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता । उद्यमी अग्रवाल ने रविवार को यहां अनुकरणीय सरोकार निभाया। उन्होंने बेटी परी की खुशी के लिए जरूरतमंद 500 बच्चों को कच्चा कटरा स्थित माल में ले जाकर नए कपडें दिलवाए। माल में ही बेटी के जन्मदिन का केक काट बच्चों संग खुशियां बांटी। 

बेटी के जन्मदिन पर कटरा कटरा स्थित माल में बच्चों को कपडें दिलाते विनय अग्रवाल
बेटी के जन्मदिन पर कटरा कटरा स्थित माल में बच्चों को कपडें दिलाते विनय अग्रवाल Photograph: (वाईबीएन)

 परी नाम से मेडिकल कालेज में दस रुपये में भरपेट भोजन की रसोई संचालित करने वाले उद्यमी विनय अग्रवाल रविवार दोपहर सिटी कार्ट पहुंचे। उन्होंने वहां लगभग 500 बच्चों के साथ शापिंग की। बच्चों को उनकी मनपसंद के कपडे दिलवाए। इस दौरान उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल, मां सरोज अग्रवाल, भाई कुनाल अग्रवाल, बेटी दर्शनी, भतीजी वंशिका अग्रवाल भी मौजूद रही।

बेटी की खुशी के लिए बांटे कपडे

बेटी के जन्मदिन पर कटरा कटरा स्थित माल में बच्चों को कपडे
बेटी के जन्मदिन पर कटरा कटरा स्थित माल में बच्चों को कपडे दिलाते विनय अग्रवाल Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

 इस अवसर पर उद्यमी विनय अग्रवाल ने कहा कि वह जो खुशी बेटी परी के चेहरे पर देखना चाहते, वही जरूरतमंद बच्चों में भी। उन्होंने बताया कि बेटी परिधि दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। उसे प्यार से घर में सभी परी कहते हैं। बेटी की खुशी के लिए ही बच्चों को कपडे बांटे। 

कोरोना काल में मिली समाजसेवा की प्रेरणा

बच्चों को कपडें दिलाने के बाद प्रसन्न मुद्रा विनय अग्रवाल व उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल
बच्चों को कपडें दिलाने के बाद प्रसन्न मुद्रा विनय अग्रवाल व उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल Photograph: (वाईबीएन)

विनय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में हंसते खेलते परिवारों पर जब दुख का पहाड टूटने लगा। अच्छे खासे दिखने वाले लोगों की मृत्यु होने लगी, उसी दौरान समाजसेवा का संकल्प लिया। यही कारण रहा कि लोगों को 10 रुपये में भोजन का प्रबंध, गरीब कन्याओं की शादी कराई। कई बच्चों की पढाई का प्रबंध कराया। अब बच्चों को त्योहार पर कपडें बांटने का प्रभु ने कार्य कराया। 

Advertisment

यह भी पढें

उद्यमी विनय अग्रवाल ने स्व पिता की जयंती पर 19 जोडों का कराया विवाह, दो का पढवाया निकाह, पांच हजार बने गवाह

Shahjahanpur News: भाजपा नेता विनय अग्रवाल के समर्थन में उतरी सपा , फर्जी FIR का लगाया आरोप

Young Bharat पर मिलेगी शाहजहांपुर की हर खबर, उठेंगे जनसरोकार के मुद्दे, वित्त मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ

Advertisment

Shahjahanpur News: मैं भद्रशीला... मेरी भगीरथ ने सुन ली पीर, अब आंचल में बहेगा नीर

सम्मान : राष्ट्रीय शतरंज खिलाडी इंशाक काे पांचवे जन्मदिन पर देवरिया में सांसद ने किया सम्मानित, उपहारों की बरसात

Advertisment
Advertisment