/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/mla-arvind-kumar-singh-2025-08-02-17-35-46.png)
विधायक अरविंद कुमार सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में एक और साइबर ठगी का मामला उजागर हुआ है। ददरौल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद कुमार सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोगों से मंदिर निर्माण के नाम पर आर्थिक सहयोग मांगा गया। मामला 27 जुलाई का है जब उक्त फर्जी आईडी से एक पोस्ट डाली गई जिसमें लिखा था कि मंदिर निर्माण हेतु आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि दिल खोलकर दान करें। इस पोस्ट में एक क्यूआर कोड भी साझा किया गया था जिससे सीधे खाते में पैसा भेजा जा सके।
विधायक अरविंद कुमार सिंह को जब इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत अपनी आधिकारिक फेसबुक आईडी से एक स्पष्ट बयान जारी किया। उन्होंने जनता को सूचित किया कि उनके नाम से कोई आर्थिक सहयोग की अपील नहीं की गई है और वह पोस्ट तथा आईडी पूरी तरह फर्जी है। विधायक ने बताया कि यह कृत्य किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से किया गया है जो उनके नाम का दुरुपयोग करके लोगों से धन ऐंठने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से आए क्यूआर कोड या लिंक पर पैसे न भेजने की अपील की। इसके बाद विधायक ने तत्काल इस पूरे प्रकरण की शिकायत के सदर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है और जल्द ही आरोपी का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली साइबर ठगी की गंभीरता को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने भी आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध सोशल मीडिया गतिविधियों से सतर्क रहें और कोई भी लेन-देन करने से पूर्व जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक