Advertisment

महंगी पडी फर्जी क्यूआर से 30 रुपये की चाय, धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने दो युवाओं को भेजा जेल

30 रुपये की चाय पीकर फर्जी क्यूआर से भुगतान दर्शाना शाहजहांपुर के दो युवक को महंगा पड गया। जागरूक चाय विक्रेता की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ़तार जेल भेज दिया। फर्जीवाडा का नया तरीका देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। एसपी ने राजफाश के लिए टीम की सराहना की है।

author-image
Narendra Yadav
फर्जी क्यूआर से भुगतान में दो युवक गिरफतार

फर्जी क्यूआर से भुगतान में दो युवक गिरफतार Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः   यदि कोई आपको क्यूआर स्कैन करके भुगतान का मैसेज दिखाए तो झांसे में मत आइएगा। मोबाइल पर पैसे कट जाने का मैसेज के बाद भी आपका खाता खाली रह सकता है। दरअसल शाहजहांपुर के दो युवाओं ने क्यूआर से फर्जीवाडा का नया तरीका खोज लिया। हालांकि पुलिस ने चायवाले की शिकायत पर युवाओं को पकडकर जेल भेज दिया है।

अजीजगंज से दबोचे दोनों 

थाना सदर बाजार पुलिस ने रविवार इंद्रानगर निवासी प्रशांत परमार निवासी की शिकायत पर ऋषभ वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा  वर्ष तथा  उत्कर्ष वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा वर्ष को मनफूल नगर कॉलोनीअजीजगंजथाना कोतवाली को गिरफतार किया। उनके पास से एक और एक मोबाइल फोन बरामद कियाजिनसे वे फर्जी क्यूआर कोड दिखाकर लोगों को ठगते थे। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले से डाउनलोड किए गए फर्जी फोन पे कोड से दुकानदार को भ्रमित कर पैसे बचाने की कोशिश की।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने राजफाश करने वाली टीम में शामिल  उपनिरीक्षक देवेंद्र चौधरी और कांस्टेबल सुमित कुमार की सराहना की है।

 इस तरह हुआ राजफाश

इंदिरा निवासी प्रशांत कुमार की चाय की दुकान पर दोनो आरोपित चाय पीने गए। उन्होने 30 रुपये का भुगतान दीवार पर लगे क्यू आर को स्कैन करके  फोन पे से भुगतान का दावा किया। पैसे कट जाने मैसेज भी दिखा दियाठगी के मामले का राजफाश हो गया।

यह भी पढें

शाहजहांपुर सांसद के आवास पर लगा दरबार, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं, कराया समाधान

Advertisment

शाहजहांपुर का स्वशासी मेडिकल कालेज बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, अपर प्रमुख सचिव अमित घोष ने की घोषणा

शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के ग्राम सफत्यारा में पुलिस के सामने चले लाठी डंडे पुलिस की धरी रह गई सुरक्षा व्यवस्था

13,000 करोड़ के बैंक फ्राड में आरोपी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में प्रत्यर्पण की कार्यवाही सोमवार से शुरू

Advertisment

Rampur News: साइबर कार्यशाला में बैंकों के नाम पर ोफ्राड से कैसे बचेें, बचाव और जांच की तकनीकी बारीकियां साझा कीं

Advertisment
Advertisment