Advertisment

Rampur News: साइबर कार्यशाला में बैंकों के नाम पर ोफ्राड से कैसे बचेें, बचाव और जांच की तकनीकी बारीकियां साझा कीं

रामपुर पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक की ओर से हुई साइबर कार्यशाला में तकनीकी और बचाव के बारे में जानकारी दी। कैसे फ्राड से बचा जाए यह भी बताया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पुलिस लाइन में साइबर कार्यशाला में मौजूद प्रभारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की अध्यक्षता में रिज़र्व पुलिस लाइन में आईसीआईसीआई. बैंक अधिकारियों द्वारा साइबर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैंक प्रतिनिधियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर (नोडल अधिकारी,  साइबर क्राइम) ने पैसों के लेन-देन में होने वाले साइबर फ्रॉड के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय एवं इन्वेस्टिगेशन से सम्बन्धित तकनीकी जानकारियां साझा कीं।
समस्त थाना साइबर सेल एवं थाना साइबर क्राइम पुलिस कर्मियों को फिशिंग, स्मिशिंग, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल्स व यूज़र आईडी-पासवर्ड की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में साइबर अपराधों की जांच के लिए तकनीकी ज्ञान का होना अति आवश्यक है । इस दौरान सभी क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।
रामपुर
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र को स्मृति चिन्ह देते बैंक अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

साइबर क्राइम से बचाव के उपाय

🔹 पासवर्ड सुरक्षा
हमेशा मज़बूत पासवर्ड बनाएं (अक्षर, अंक, प्रतीक का मिश्रण)।
पासवर्ड समय-समय पर बदलें ।
एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल न करें ।
🔹 OTP और बैंक डिटेल्स
OTP, ATM PIN, CVV या पासवर्ड किसी को न बताएं ।
बैंक कभी भी कॉल/मैसेज पर आपकी गोपनीय जानकारी नहीं मांगता ।
🔹 संदिग्ध लिंक और SMS से सावधानी
अज्ञात लिंक, ई-मेल या SMS पर क्लिक न करें ।
फर्जी लॉटरी, इनाम या KYC अपडेट के नाम पर आने वाले संदेशों से सतर्क रहें ।
🔹 सोशल मीडिया सुरक्षा
अपनी व्यक्तिगत जानकारी (मोबाइल, पता, बैंक डिटेल्स) सार्वजनिक न करें ।
अजनबी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें ।
🔹 ऑनलाइन खरीदारी
केवल भरोसेमंद और सुरक्षित वेबसाइट/ऐप से ही खरीदारी करें ।
🔹 साइबर फ्रॉड होने पर
तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें ।
या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें ।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने उठाईं पालिका की खामियां सुधार की मांग, हाउस-वाटर टैक्स व नोटिसों में हो सुधार

Rampur News: व्यापारी बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, रिश्वतखोरी पकड़वाने वालों का व्यापार मंडल करेगा नागरिक अभिनंदन

Advertisment
Advertisment