Advertisment

पारिवारिक विवाद ने छीन ली मासूम की हंसी: मां ने बेटे संग खाया ज़हर, महिला की मौत, बच्चा गंभीर

शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते एक महिला ने दो वर्षीय बेटे को ज़हर पिलाकर खुद भी सेवन कर लिया। महिला की मौत हो गई, बच्चा गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

author-image
Harsh Yadav
रामादेवी-की-गोद-में-उसका-दो-वर्षीय-बेटा-निशांत।

रामादेवी-की-गोद-में-उसका-दो-वर्षीय-बेटा-निशांत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहाँ पारिवारिक जमीन विवाद के चलते एक महिला ने अपने दो वर्षीय बेटे को कीटनाशक पिलाकर खुद भी सेवन कर लिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।जानकारी के अनुसार, मदनापुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर उत्तरी गाँव की 30 वर्षीय रामादेवी उर्फ शिवानी के पति सुधीर हरियाणा में मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह रामादेवी का अपनी जेठानी से पारिवारिक जमीन के बँटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस कहासुनी के बाद, रामादेवी ने कथित तौर पर घर में रखी कीटनाशक दवा अपने दो वर्षीय बेटे निशांत को पिलाई और फिर खुद भी पी ली।

उनकी हालत बिगड़ने पर परिवार में हड़कंप मच गया। रामादेवी के ससुर अनंगपाल जो उस समय बाहर काम पर गए थे सूचना मिलते ही घर पहुँचे। वह तुरंत अपनी बहू और पोते को लेकर जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचे। डॉक्टरों ने जाँच के बाद रामादेवी को मृत घोषित कर दिया। निशांत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहाँ उसका उपचार जारी है और परिवार के सदस्य उसकी देखभाल कर रहे हैं। मदनापुर थाना प्रभारी विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की सूचना मृतका के पति को दे दी गई है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की गहनता से जाँच कर रही है। यह दुखद घटना पारिवारिक कलह के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर में बनेगा हनुमतधाम से लोधीपुर तक रिवर फ्रंट, तैयार होगा नया विकास मॉडल

शाहजहांपुर में रहस्यमयी हालात में वृद्ध की मौत, खेत में पड़ा मिला शव

शाहजहांपुर में बढ़ी उमस और गर्मी, तापमान में उछाल, बूंदाबांदी के आसार

शाहजहांपुर में जमीन को लेकर दो गुटों में टकराव, लाठी-डंडे चले

Advertisment
Advertisment