Advertisment

महिला की संदिग्ध मौत पर भड़के परिजन, याकूबपुर चौराहे पर शव रखकर जाम—पुलिस ने किया लाठीचार्ज

महिला की संदिग्ध मौत पर परिजन भड़क गए। उन्होंने याकूबपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम न खोलने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज कर खदेड दिया। मामला कांट थाना क्षेत्र का है। यहां सड़क हादसे में युवती की मौत को सुनियोजित हत्या बता रहे थे।

author-image
Narendra Yadav
– दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

– दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास Photograph: (वाईबीएन )

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर चौराहे पर शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब सड़क दुर्घटना में मृत महिला का शव परिजन और ग्रामीणों ने चौराहे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन दामाद पर सुनियोजित हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और जाम को खत्म कराने के प्रयास शुरू किए गए। प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

मामला थाना कांट क्षेत्र के ग्राम एतमादपुर का है। यहां के निवासी महेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री महिमा की शादी इस वर्ष 22 फरवरी को फर्रुखाबाद जिले के थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम साधौ सराय निवासी अर्जुन पुत्र रामवीर के साथ हुई थी। पिता के अनुसार, विवाह के बाद से ही दामाद महिमा के साथ मारपीट करता था और दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर उसे प्रताड़ित करता था।

मोटरसाइकिल से धक्का देकर हत्या का आरोप 

महेश ने बताया कि 23 अक्टूबर को अर्जुन अपनी पत्नी महिमा को मायके लाया था। वहां उसने महिमा के साथ झगड़ा किया और बीच-बचाव करने पर उसका पुत्र भी घायल हुआ। इसके बाद अर्जुन महिमा को लेकर चला गया। रास्ते में भंडेरी गांव के पास मोटरसाइकिल से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे पीछे से आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने इस हादसे को सुनियोजित हत्या करार दिया और दामाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज 

पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया, तो वे जलालाबाद के याकूबपुर चौराहे पर पहुंचकर शव रखकर धरने पर बैठ गए। इससे शाहजहांपुर-जलालाबाद मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया और यातायात बहाल कराया।

Advertisment

अंततः प्रशासन के समझाने पर परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें 

महाराष्ट्र की डॉक्टर ने आत्महत्या की, हथेली पर लिखा सुसाइड नोट, पुलिस अफसर पर बलात्कार का आरोप

Kanpur News : जंगल में मिले क्षतविक्षत शव जीजा-साली के थे, परिजन बोले- हत्‍या हुई, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

Moradabad: पत्नी और साली ने प्रेमी के साथ मिलकर किया व्यक्ति पर सरिये से जानलेवा हमला

एक दिन हमको डांट पड़ी घरवाली से... आई लव यू बोल दिया था साली से...

कपड़ा कारोबारी सुसाइड प्रकरण : साढ़ू व साली गए जेल, प्रापर्टी लूटने के अलावा शोभित के डकार लिये थे लाखों रुपये

Advertisment
Advertisment