Advertisment

कपड़ा कारोबारी सुसाइड प्रकरण : साढ़ू व साली गए जेल, प्रापर्टी लूटने के अलावा शोभित के डकार लिये थे लाखों रुपये

कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने साढ़ू विवेक और साली मुदिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में सामने आया कि दोनों ने शोभित से लाखों रुपये हड़पे और ससुराल की संपत्ति भी धीरे-धीरे अपने नाम करवा ली।

author-image
Shishir Patel
chok photo

साढ़ू और साली गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी के सुसाइस प्रकरण में पुलिस ने साढ़ू और साली को गिरफ्तार बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि साढ़ू और साली ने शोभित के लाखों रुपये डकारने के साथ -साथ ससुराल की संपत्ति भी धीरे धीरे अपने नाम करवा ले रहे थे। शोभित ने जब कर्ज का बोझ बढ़ने के बाद अपने दिये पैसों की डिमांड की तो साढ़ू और साली ने सहयोग करने के बजाय ऊपर से बेइज्जत किया। इतना ही नहीं कहां कि मरना हो तो मर जाओ , इससे शोभित और उसकी पत्नी शुचिता पूरी तरह से टूट गए और फिर खुदकुशी करने को मजबूर हो गए। अंत में जब सब दरवाजे बंद हो गए तो शोभित ने पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। साढ़ू और साली के जेल जानेे और कपड़ा कारोबारी के अंतिम संस्कार के बाद पूरे परिवार की कहानी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन कई ऐसे सवाल है जिसका जवाब न तो सिस्टम के पास है और न ही परिवार में जो सदस्य बचे है उनके पास। 

Advertisment

कारोबारी शोभित के माेबाइल से पुलिस के हाथ लगा एक वीडियो 

बता दें कि जांच पड़ताल के दौरान शोभित के मोबाइल से पुलिस को एक वीडियो हाथ लगा है। जिसमें बताया गया कि शोभित ने साढ़ू के कहने पर जमीन के कारोबार में पैसा लगाया था। जिसमें उनका काफी नुकसान हुआ था। शोभित को उम्मीद थी कि ससुराल से जो संपत्ति बिकने वाली है उससे पैसा मिल जाएगा ताे उससे वह अपना पूरा कर्ज अदा कर देगा। चूंकि शोभित के ससुराल में काफी संपत्ति है और साला नहीं है। जिसकी वजह से आधाी संपत्ति शोभित को और आधी साढ़ू विवेक को मिलने वाली थी। लेकिन शोभित के साथ खेला हो गया। साढ़ू विवेक ने धीरे धीरे करके ससुराल की संपत्ति को अपने नाम करा लिया। इसकी जानकारी शोभित को लगी तो उसे पैर जमीन से खिसक गए। चूंकि उसके पास ससुराल की संपत्ति ही एक मात्र विकल्प था जो छिन जाने के बाद पूरी तरह से टूट गया और बैंक एजेंटों व शूदखोरों के तकादे को सोचकर परिवार सहित खुदकुशी कर लिया। 

सास ने भी अंत समय में छोड़ दिया साथ 

Advertisment

शोभित की सास लखनऊ में रहना चाहती थी और संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार भी थी लेकिन जब शोभित को जरूरत पड़ी तो उन्होंने भी साथ नहीं दिया। जबकि शोभित की पत्नी शुचिता ने भी अपनी मां से घर की माली हालत बताकर मदद मांगी थी लेकिन नहीं मिली। इस बात को उल्लेख सुसाइड नोट में भी है। शोभित की मदद न करने के पीछे सबसे बड़ी दीवार बने साढ़ू विवेक और साली मुदिता। ये दोनों शोभित की सास को न तो लखनऊ जाने देते और न ही बात करने देते थे। चूंकि उनकी नियत रही पूरी संपत्ति पर कब्जा करने के लिए। जिसमें दोनों कामयाब हो गए। वहीं इस पूरे मामले में शोभित के परिजनों का कहना है कि शोभित ने अपने साली व साढ़ू को जो लाखों रुपये दिये थे उसे मांगने के लिए कई बार अपनी ससुराल गया लेकिन विवेक मिलता ही नहीं था। एक बार मिला भी तो बेइज्जत करके भगा दिया। चौका इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक शोभित के भाई की तहरीर के आधार पर साली व साढ़ू पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। बुधवार को दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया। अभी इसमें पुलिस कई अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

यह भी पढ़ें :UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों का हल्ला बोल, लाखों कर्मचारी सड़क पर उतरे

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ गरजे बिजली कर्मचारी, कहा- यूपी को लालटेन युग में धकेल रही सरकार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment