Advertisment

किसान गेहूं की बुवाई में जुटे, बीज और खाद की किल्लत से बढ़ी परेशानी किसानों की मांग – सरकार दे सस्ता बीज और खाद

शाहजहांपुर समेत आसपास के क्षेत्रों के किसान बीज और खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर आपूर्ति नहीं होने से किसान महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से खरीदने को मजबूर हैं। किसानों ने सरकार से सस्ती दरों पर बीज और डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग

author-image
maharaj singh
महंगाई की मार, फिर भी खेत में प्यार – किसान जारी रखे मेहनत

महंगाई की मार, फिर भी खेत में प्यार – किसान जारी रखे मेहनत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसान अब पूरी ताकत से गेहूं की बुवाई में जुट गए हैं, लेकिन इस बार बीज और खाद की भारी किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिले के कई ग्रामीण इलाकों में सरकारी केंद्रों पर बीज और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। जो थोड़ा-बहुत मिल भी रहा है, वह प्राइवेट विक्रेताओं से काफी महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है।

महंगी DAP और बीज से किसान परेशान, बोले – मेहनत का दाम नहीं मिलता

किसानों का कहना है कि जब वे गेहूं का बीज लेने सरकारी केंद्रों पर जाते हैं तो "स्टॉक खत्म" बताकर लौटा दिया जाता है। मजबूरी में उन्हें प्राइवेट दुकानों से 30 से 40 प्रतिशत महंगा बीज और खाद लेना पड़ रहा है। वहीं, किसानों ने बताया कि फसल तैयार होने के बाद जब अनाज बेचने की बारी आती है, तो उन्हें उनकी उपज का पूरा दाम तक नहीं मिल पाता। ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच खेती अब घाटे का सौदा बनती जा रही है।

महंगे बीज-खाद के बावजूद किसान नहीं रुकता – खेत ही उसकी उम्मीद है
महंगे बीज-खाद के बावजूद किसान नहीं रुकता – खेत ही उसकी उम्मीद है Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

किसानों की मांग, सरकार दे सस्ता बीज और खाद

ग्राम्य क्षेत्रों के किसानों ने सरकार से मांग की है कि गेहूं और जैसे रबी फसलों के बीज व डीएपी खाद सरकारी दरों पर आसानी से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि किसानों को निजी दुकानदारों की मनमानी का शिकार न होना पड़े।

Advertisment

किसानो की चेतावनी की यदि यही हाल रहा तो आगामी सीजन में खेती की लागत और बढ़ जाएगी, जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि सरकार अगर समय रहते उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देगी तो भविष्य में अन्नदाता का भरोसा टूट सकता है।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में नाहिल झील फिर पायेगी अपना पुराना रूप, डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटन विकास और गौ अभ्यारण की बनेगी नई पहचान

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 10 नवंबर को आएंगे, जनसुनवाई में लोग रख सकेंगे अपनी समस्याएं

Advertisment

vande bharat - फूलों से सजी वंदे भारत ने छुआ शाहजहांपुर का मन: बच्चों संग यात्रियों ने किया यादगार सफर, हर स्टेशन पर गूंजे जयघोष

वंदे भारत के स्वागत को तैयार शाहजहांपुर स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर-3 पर भव्य समारोह

Advertisment
Advertisment