/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/farmers-should-continue-working-hard-2025-11-09-11-33-50.jpeg)
महंगाई की मार, फिर भी खेत में प्यार – किसान जारी रखे मेहनत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसान अब पूरी ताकत से गेहूं की बुवाई में जुट गए हैं, लेकिन इस बार बीज और खाद की भारी किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिले के कई ग्रामीण इलाकों में सरकारी केंद्रों पर बीज और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। जो थोड़ा-बहुत मिल भी रहा है, वह प्राइवेट विक्रेताओं से काफी महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है।
महंगी DAP और बीज से किसान परेशान, बोले – मेहनत का दाम नहीं मिलता
किसानों का कहना है कि जब वे गेहूं का बीज लेने सरकारी केंद्रों पर जाते हैं तो "स्टॉक खत्म" बताकर लौटा दिया जाता है। मजबूरी में उन्हें प्राइवेट दुकानों से 30 से 40 प्रतिशत महंगा बीज और खाद लेना पड़ रहा है। वहीं, किसानों ने बताया कि फसल तैयार होने के बाद जब अनाज बेचने की बारी आती है, तो उन्हें उनकी उपज का पूरा दाम तक नहीं मिल पाता। ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच खेती अब घाटे का सौदा बनती जा रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/farmers-should-continue-working-hard-2025-11-09-11-38-07.jpeg)
किसानों की मांग, सरकार दे सस्ता बीज और खाद
ग्राम्य क्षेत्रों के किसानों ने सरकार से मांग की है कि गेहूं और जैसे रबी फसलों के बीज व डीएपी खाद सरकारी दरों पर आसानी से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि किसानों को निजी दुकानदारों की मनमानी का शिकार न होना पड़े।
किसानो की चेतावनी की यदि यही हाल रहा तो आगामी सीजन में खेती की लागत और बढ़ जाएगी, जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि सरकार अगर समय रहते उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देगी तो भविष्य में अन्नदाता का भरोसा टूट सकता है।
यह भी पढ़ें
वंदे भारत के स्वागत को तैयार शाहजहांपुर स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर-3 पर भव्य समारोह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us