Advertisment

वंदे भारत के स्वागत को तैयार शाहजहांपुर स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर-3 पर भव्य समारोह आज

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का आज प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन होगा। शाहजहांपुर सहित पांच स्टेशनों पर सांस्कृतिक स्वागत कार्यक्रम होंगे। मीडिया कवरेज के लिए संबंधित स्टेशनों पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक से फ्री स्मारिका टिकट उपलब्ध होगी।

author-image
Narendra Yadav
वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर स्वागत को सजा रेलवे स्टेशन

वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर स्वागत को सजा रेलवे स्टेशन Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को आकर्षक रूप से सजाया गया है। प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ तोरण द्वार तैयार किया गया है। स्टेशन के अंदर फ्लेक्सी और रंग-बिरंगी सजावट की गई है। प्लेटफार्म नंबर 3 पर विशेष पंडाल बनाकर समारोह की व्यवस्था रखी गई है।

डीआरएम करेंगे निरीक्षण


शनिवार सुबह लगभग 8 बजे मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संग्राम मोदी शाहजहांपुर पहुंचेंगे। वे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद रेलवे अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।


---

10:10 बजे पहुंचेगी वंदे भारत
लखनऊ से सीतापुर मार्ग होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10:10 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। इसके आगमन को लेकर रेलवे कर्मियों सहित स्थानीय लोगों में उत्साह है।

समारोह में कार्मिक होंगे सम्मानित


आयोजित कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन के कार्मिकों को नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। स्टेशन पर मंच, ध्वनि व्यवस्था आदि की तैयारी देर रात तक जारी रही।

Advertisment

जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को निमंत्रण


समारोह में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कठेरिया, विधायक अरविंद सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, बीजेपी जिला व महानगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों और जनता प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इन स्टेशनों पर होगा सहारनपुर वंदे भारत का वर्चुअल उद्घाटन, 

उद्घाटन के तहत वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की जाएगी।--

कार्यक्रम का समय-सारणी

शाहजहांपुर: सुबह 09:30 बजे से

बरेली: सुबह 10:30 बजे से

मुरादाबाद: सुबह 11:30 बजे से

नजीबाबाद: दोपहर 12:30 बजे से

रुड़की: दोपहर 01:40 बजे से

---

मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रण

शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रमों की कवरेज हेतु सभी मीडिया प्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया गया है।

Advertisment

उद्घाटन एक्सप्रेस में यात्रा हेतु फ्री स्मारिका टिकट

जो मीडिया प्रतिनिधि वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस में यात्रा कर कवरेज करना चाहें, वे अपने स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (CMI) कार्यालय से फ्री स्मारिका टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
यह पास केवल एक तरफ की यात्रा के लिए और केवल 08 नवंबर 2025 को मान्य होगा।---

स्मारिका टिकट प्राप्ति स्थान व संपर्क संख्या

शाहजहांपुर    श्री एस. के. ठाकुर    मुख्य वाणिज्य निरीक्षक    9760541013
बरेली जंक्शन    श्री इमरान    मुख्य वाणिज्य निरीक्षक    9760541352
मुरादाबाद जंक्शन    श्री गौरव    मुख्य वाणिज्य निरीक्षक    9259536562
नजीबाबाद    श्री राजेंद्र कुमार    मुख्य वाणिज्य निरीक्षक    9760541283
रुड़की    श्री अजय तोमर    मुख्य वाणिज्य निरीक्षक    9760534984

यह भी पढें

शाहजहांपुर पहुंचेगी वंदे भारत, क्रांतिधरा पर विकास की तेज रफ़्तार का होगा भव्य स्वागत, डीआरएम करेंगे अगवानी, जनप्रतिनिधि आमंत्रित

Advertisment

शाहजहांपुर में श्रद्धा और संवेदना का संगम: कृष्णनगर मंदिर में शालिग्राम–तुलसी विवाह में जुड़े सात परिवार, मिला जीवनसाथी और सम्मान

शाहजहांपुर में सालिग्राम –तुलसी विवाह में सात कन्याओं का घर बसा, धर्मावलंबियों ने की उपहारों की वर्षा, बरात शोभायात्रा में थिरके भक्त

इस रूट पर चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानें किराया और सुविधाएं

शाहजहांपुर जेल में देव दीपावली पर दमकी भक्ति की ज्योत, इतराई राष्ट्रभक्ति गूंजे वाहे गुरु व सतनाम के बोल

Advertisment
Advertisment