/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/welcome-vande-bharat-grand-ceremony-2025-11-07-22-14-26.jpeg)
वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर स्वागत को सजा रेलवे स्टेशन Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को आकर्षक रूप से सजाया गया है। प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ तोरण द्वार तैयार किया गया है। स्टेशन के अंदर फ्लेक्सी और रंग-बिरंगी सजावट की गई है। प्लेटफार्म नंबर 3 पर विशेष पंडाल बनाकर समारोह की व्यवस्था रखी गई है।
डीआरएम करेंगे निरीक्षण
शनिवार सुबह लगभग 8 बजे मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संग्राम मोदी शाहजहांपुर पहुंचेंगे। वे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद रेलवे अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।
---
10:10 बजे पहुंचेगी वंदे भारत
लखनऊ से सीतापुर मार्ग होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10:10 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। इसके आगमन को लेकर रेलवे कर्मियों सहित स्थानीय लोगों में उत्साह है।
समारोह में कार्मिक होंगे सम्मानित
आयोजित कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन के कार्मिकों को नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। स्टेशन पर मंच, ध्वनि व्यवस्था आदि की तैयारी देर रात तक जारी रही।
जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को निमंत्रण
समारोह में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कठेरिया, विधायक अरविंद सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, बीजेपी जिला व महानगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों और जनता प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इन स्टेशनों पर होगा सहारनपुर वंदे भारत का वर्चुअल उद्घाटन,
उद्घाटन के तहत वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की जाएगी।--
कार्यक्रम का समय-सारणी
शाहजहांपुर: सुबह 09:30 बजे से
बरेली: सुबह 10:30 बजे से
मुरादाबाद: सुबह 11:30 बजे से
नजीबाबाद: दोपहर 12:30 बजे से
रुड़की: दोपहर 01:40 बजे से
---
मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रण
शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रमों की कवरेज हेतु सभी मीडिया प्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
उद्घाटन एक्सप्रेस में यात्रा हेतु फ्री स्मारिका टिकट
जो मीडिया प्रतिनिधि वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस में यात्रा कर कवरेज करना चाहें, वे अपने स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (CMI) कार्यालय से फ्री स्मारिका टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
यह पास केवल एक तरफ की यात्रा के लिए और केवल 08 नवंबर 2025 को मान्य होगा।---
स्मारिका टिकट प्राप्ति स्थान व संपर्क संख्या
शाहजहांपुर श्री एस. के. ठाकुर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक 9760541013
बरेली जंक्शन श्री इमरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक 9760541352
मुरादाबाद जंक्शन श्री गौरव मुख्य वाणिज्य निरीक्षक 9259536562
नजीबाबाद श्री राजेंद्र कुमार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक 9760541283
रुड़की श्री अजय तोमर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक 9760534984
यह भी पढें
शाहजहांपुर में श्रद्धा और संवेदना का संगम: कृष्णनगर मंदिर में शालिग्राम–तुलसी विवाह में जुड़े सात परिवार, मिला जीवनसाथी और सम्मान
इस रूट पर चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानें किराया और सुविधाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us