Advertisment

खाद संकट के चलते शाहजहांपुर में किसानों का फूटा गुस्सा, जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

शाहजहांपुर में भाकियू ने विकास भवन पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। यूरिया की किल्लत से नाराज किसानों ने पुवायां-निगोही में हाईवे जाम किया। पुलिस हस्तक्षेप से वितरण शुरू हुआ।

author-image
Harsh Yadav
GYH

विकास भवन गेट पर प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में यूरिया खाद की किल्लत लगातार गहराती जा रही है। एक माह से अधिक समय से जारी इस संकट से परेशान किसानों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। पुवायां और निगोही क्षेत्रों में किसानों ने यूरिया न मिलने से नाराज होकर हाईवे पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।

पुवायां क्षेत्र के गांव मुड़िया कुर्मियात की सहकारी समिति, जो सबली कटेली गांव स्थित मैगलगंज- पूरनपुर हाईवे पर स्थित है, वहां तीन दिनों से किसान यूरिया के लिए चक्कर काट रहे थे। बृहस्पतिवार को भी जब खाद का वितरण नहीं हुआ, तो किसान भड़क उठे और सबली टोल प्लाजा के पास सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर पुवायां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, किसानों को शांत किया और समिति पर पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण शुरू कराया गया।

किसानों ने बताया कि खाद न मिलने से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं और वे आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं। किसानों राजकुमार, रामबली, हरिश्चंद्र आदि ने बताया कि खाद की अनुपलब्धता के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है।

इधर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने भी विकास भवन गेट पर प्रदर्शन किया और जिला कृषि अधिकारी विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि निजी दुकानदार खाद के साथ जबरन 300 रुपये की जिंक भी थमा रहे हैं, जबकि सहकारी समितियां सिर्फ अपने सदस्यों को ही खाद दे रही हैं। इससे अन्य किसान दर-दर भटक रहे हैं। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Advertisment

धरने में मंजीत सिंह धालीवाल, बरकत अली, सुखविंदर सिंह, आमीन खान, सोनू कुमार, चरणजीत सिंह, संदीप सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ

Advertisment

शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई

शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग

मौसम : शाहजहांपुर में तेज हवा संग भारी वर्षा, 12 घंटै में 150 मिमी बारिश का दर्ज हुआ आकंडा, तापमान गिरा

Advertisment
Advertisment