/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/vdfg-2025-08-08-15-33-53.jpeg)
विकास भवन गेट पर प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में यूरिया खाद की किल्लत लगातार गहराती जा रही है। एक माह से अधिक समय से जारी इस संकट से परेशान किसानों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। पुवायां और निगोही क्षेत्रों में किसानों ने यूरिया न मिलने से नाराज होकर हाईवे पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।
पुवायां क्षेत्र के गांव मुड़िया कुर्मियात की सहकारी समिति, जो सबली कटेली गांव स्थित मैगलगंज- पूरनपुर हाईवे पर स्थित है, वहां तीन दिनों से किसान यूरिया के लिए चक्कर काट रहे थे। बृहस्पतिवार को भी जब खाद का वितरण नहीं हुआ, तो किसान भड़क उठे और सबली टोल प्लाजा के पास सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर पुवायां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, किसानों को शांत किया और समिति पर पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण शुरू कराया गया।
किसानों ने बताया कि खाद न मिलने से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं और वे आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं। किसानों राजकुमार, रामबली, हरिश्चंद्र आदि ने बताया कि खाद की अनुपलब्धता के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है।
इधर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने भी विकास भवन गेट पर प्रदर्शन किया और जिला कृषि अधिकारी विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि निजी दुकानदार खाद के साथ जबरन 300 रुपये की जिंक भी थमा रहे हैं, जबकि सहकारी समितियां सिर्फ अपने सदस्यों को ही खाद दे रही हैं। इससे अन्य किसान दर-दर भटक रहे हैं। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
धरने में मंजीत सिंह धालीवाल, बरकत अली, सुखविंदर सिंह, आमीन खान, सोनू कुमार, चरणजीत सिंह, संदीप सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ
शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई
शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग