Advertisment

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने उठाए गंभीर मुद्दे।

भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत लल्ला सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग डाक बंगला परिसर में संपन्न हुई व किसानों ने गन्ना मूल्य, डीएपी, व धान सेंटर पर हो रही अनियमित्ताओं व किसानों के शोषण को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सोंपा।

author-image
maharaj singh
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने उठाए गंभीर मुद्दे।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने उठाए गंभीर मुद्दे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क : पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में गन्ना का समर्थन मूल्य मात्र₹30 प्रति कुंतल बढ़ाया गया है जो श्रम शक्ति, उर्वरक, बीज व कीट नाशक में हुई वृद्धि की तुलना में बहुत कम है।

किसानों का नुकसान हो रहा है। 

इसलिए गन्ना का समर्थन मूल्य कम से कम सरकार ₹ 500 प्रति कुंतल तय करे। राजेश शुक्ला ने कहा कि सभी धान क्रय केंद्र चालू नहीं हुए हैं जिससे किसान अपना धान औने पौने दामों में बेचने पर मजदूर है। प्रशासन शीघ्र सभी क्रय केंद्र चालू कराए एवं गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी जनपद में नहीं मिल रही है। 

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने उठाए गंभीर मुद्दे।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने उठाए गंभीर मुद्दे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

किसान को समय से डीएपी की मांग 

गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहा है एवं कालाबाजारी का शिकार हो रहा है। इसलिए शीघ्रता से डीएपी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में कराई जाए। सत्यव्रत आर्य ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत में पानी का पाइप डालने के लिए पक्के रास्तों को खोद दिया गया है। जिसकी दोबारा मरम्मत नहीं हुई है जिससे रास्तों में जल भराव व ग्रामीणों के आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है 

Advertisment

रास्तों के पुनर्निर्माण की मांग 

 हरदयाल वर्मा ने कहा कि गांव उमरिया कल्याणपुर, तहसील पुवायां में गाटा संख्या 286 जो कि तालाब है जिसको कुछ लोगों ने मिट्टी पटान कर कब्जा कर लिया है। जिससे गांव में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिए उक्त तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए एवं उसका पूर्ववत रूप प्रदान किया जाए। सत्यव्रत आर्य, राजवीर सिंह आर्य, वेदपाल सिंह, प्रेम शंकर बाजपेई, हरदयाल वर्मा, पुनीत मिश्रा, राजेश शुक्ला, लालाराम, चंद्रपाल सिंह व सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम

शाहजहांपुर में ऋषिकांत पांडे बने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष

Advertisment

खाटू श्याम जन्मोत्सव: शाहजहांपुर मंदिर में उमड़ी आस्था, दर्शन के लिए पूरे दिन लगा रहा तांता

शाहजहांपुर को मिलेगा अपना पहला वाटर पार्क, राईखेडा क्षेत्र के भूमि चयनित, विकास प्राधिकरण ने मांगी आपत्तियां

Advertisment
Advertisment