Advertisment

शाहजहांपुर को मिलेगा अपना पहला वाटर पार्क, राईखेडा क्षेत्र के भूमि चयनित, विकास प्राधिकरण ने मांगी आपत्तियां

महानगर का दर्जा मिलने के बाद शाहजहांपुर विकास की राह पर तेजी से बढ रहा है। सडक चौडीकरण, शहीद संग्रहालय, सर्किट हाउस के बाद अब वाटर पार्क का उपहार मिलने वाला है। फन सिटी की तरह राईखेडा क्षेत्र में वाटर पार्क प्रस्तावित है, एसडीए ने आपत्तियां मांगी गई है।

author-image
Narendra Yadav
water park

वाटर पार्क का प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः गर्मियों में वाटर पार्क की मौजमस्ती, झूलों के आनंद के लिए अब बरेली, लखनऊ, कानपुर सरीखे शहरों में नहीं जाना पडेंगा। महानगर में गर्रा नदी के किनारे वाटर पार्क का आनंद लिया जा सकेगा। इसके लिए रहमान नगर राईखेडा में वाटर पार्क प्रस्तावित किया गया हे। निजी क्षेत्र के इस वाटर पार्क के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण ने इस बावत आपत्तियां भी मांगी है। 

दरअसल महानगर व स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद शाहजहांपुर विकास की गति पकड रहा है। सडक चौडीकरण, शहीद संग्रहालय, अटल सभागार, सर्किट हाउस, पर्यटन के रूप में विकसित हनुमतधाम के बाद अब वाटर पार्क का अभाव भी खत्म हो जाएगा। अभी तक महानगर में ऐसा कोई मनोरंजन स्थल या पिकनिक स्पॉट नहीं था, जहां लोग थकान दूर करने के साथ ही परिवार के साथ मौजमस्ती करते। अब यह कमी दूर होने जा रही है। शाहजहांपुर में पहले वाटर पार्क के निर्माण का प्रस्ताव पेश किया गया है, जिससे शहर को न केवल एक नया आकर्षण स्थल मिलेगा बल्कि पर्यटन और रोजगार की दिशा में भी बड़ा कदम माना जा रहा है।

 रहमान नगर (राइखेड़ा) में इस जगह बनेगा वाटर पार्क 

वाटर पार्क परियोजना के लिए समर्थ रस्तोगी, सिद्धार्थ रस्तोगी, पुत्रगण सुधीर कुमार रस्तोगी ने रहमान नगर राईखेडा के लिए मानचित्र और प्रस्ताव दिया है। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। परियोजना के लिए खसरा संख्या 1062, 1063, 1064, 1066 और 1067 पर भूमि का चयन किया गया है। यह भूमि वर्तमान में शाहजहांपुर महायोजना 2031 में कृषि एवं वन क्षेत्र के रूप में दर्ज है।

 नियमों के तहत अनुमोदन प्रक्रिया शुरू

शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण ने इस प्रस्ताव को जोनिंग रेगुलेशन 2025 के तहत विचाराधीन रखा है।
आदर्श मॉडल जोनिंग रेगुलेशन 2019 के अनुसार, किसी भी भू-उपयोग क्षेत्र में मनोरंजन पार्क या पिकनिक स्थल की अनुमति निर्धारित प्रक्रिया से दी जा सकती है। इसी क्रम में एसडीए की ओर से जन सामान्य से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अखबारों में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। नागरिक अपनी आपत्तियाँ या सुझाव ककरा काकड कुंड स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Advertisment

अब कह सकेंगे हमारे शहर में “फन जोन”

यह वाटर पार्क सुभाषनगर से नगरिया मोड़ की ओर जाने वाली रिंग रोड तथा अजीजगंज से नगरिया मोड रोड के नजदीक होगा। इस क्षेत्र में पहले से ही जैव विविधता पार्क स्थित है, जिससे यह इलाका पहले से हरित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करता है। वाटर पार्क के निर्माण से शहर को “फन सिटी बरेली” जैसा अनुभव मिलेगा- जहां परिवार, बच्चे और पर्यटक मनोरंजन के साथ आराम का अनुभव कर सकेंगे।

 रोजगार और सुंदरीकरण दोनों में लाभ

इस परियोजना से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होगे। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां, जैसे फूड कार्नर, शापिंग प्वाइंट और ट्रांसपोर्ट सेवाएं बढ़ेंगी। शहर के सुंदरीकरण व पर्यटन पहचान भी मजबूत होगी।

 शहरवासियों में उम्मीद की लहर

शहर के लोगों में इस परियोजना को लेकर उत्साह है। लंबे समय से शाहजहांपुर में एक ऐसे स्थल की कमी महसूस की जा रही थी जहां परिवार के साथ समय बिताया जा सके। वाटर पार्क के निर्माण से अब यह सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। समाजसेवी आनंद मिश्रा, लोदीपुर निवासी शैलेंद्र मिश्रा, साउथ सिटी निवासी राजीव गुप्ता तथा छात्र शिवम मिश्रा का कहना हे कि शाहजहांपुर का प्रस्तावित वाटर पार्क सिर्फ एक मनोरंजन स्थल नहीं होगा, बल्कि यह शहर की आधुनिक पहचान, पर्यटन विकास और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Advertisment

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में पाक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला : पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को फांसी, दूसरी से दुष्कर्म प्रयास में भी दोषी

प्रतिभाः कला से पत्थरों में प्राण फूंक देश की पहचान बनी शाहजहांपुर की सोमना, तमिलनाडु, उडीसा, दिल्ली समेत विविध प्रांतों से मिल रहा मान

शाहजहांपुर में एकता की दौड़ के साथ मनाया गई लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती, अधिकारियों ने ली अखंडता की शपथ

Advertisment

श्रद्धा, सेवा और सफलता की मिसाल — शाहजहांपुर के उद्यमी अशोक अग्रवाल परिवार की प्रेरक गाथा, जानिए क्यों बने खास

सपना: नहीं लग सके तिलहर में नगर पालिका की वाटर पार्क योजना को पंख

Advertisment
Advertisment