Advertisment

खाद के लिए परेशान किसान, लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौटने को मजबूर

शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत से किसान बेहाल हैं। नवीन मंडी स्थित ईफको केन्द्र पर घंटों लाइन लगाने के बावजूद खाद नहीं मिल रही। निजी दुकानदार कालाबाजारी कर रहे हैं। प्रशासन की निष्क्रियता से किसानों में रोष है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद पुवायां तहसील क्षेत्र के किसान इन दिनों खाद की किल्लत से बेहद परेशान हैं। खासकर धान की रोपाई के इस अहम समय में खाद की अनुपलब्धता किसानों की चिंता बढ़ा रही है। नवीन मंडी स्थित ईफको किसान सेवा केन्द्र पर सुबह तड़के चार बजे से ही किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। बावजूद इसके अधिकांश किसान खाली हाथ ही घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

किसानों ने बताया कि खाद की आपूर्ति बेहद सीमित है और इसका फायदा उठाकर कुछ निजी दुकानदार जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। निर्धारित मूल्य ₹267 प्रति बोरी के बजाय किसानों को ₹500 तक चुकाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा कई दुकानदार खाद के साथ अन्य महंगे उत्पाद खरीदने का दबाव भी बना रहे हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ रही है।

पीलीभीत सीमा से सटे गांवों के किसान भी खाद के लिए पुवायां आ रहे हैं जिससे भीड़ और बढ़ गई है। बावजूद इसके जिला प्रशासन और कृषि विभाग की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों का आरोप है कि अधिकारी सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं जबकि जमीनी स्तर पर कोई राहत नहीं मिल पा रही।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई और कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो खरीफ फसलों की बुआई प्रभावित हो सकती है। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि उन्हें खाद की कालाबाजारी की लिखित शिकायत मिलती है तो संबंधित विक्रेता या केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में ADM अरविंद कुमार ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, यातायात प्रभारी संग किया पौधारोपण

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में ADM अरविंद कुमार ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, यातायात प्रभारी संग किया पौधारोपण

Advertisment

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

Advertisment
Advertisment