Advertisment

Shahjahanpur News: बीएलएड छात्र की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर में बीएलएड छात्र अरविंद की पीट-पीटकर हत्या के आरोपी श्रवण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 13 जुलाई को श्रवण ने अपने बेटे के कहने पर अरविंद को बेरहमी से पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

author-image
Harsh Yadav
3fd0fc35-0197-4966-b371-4995b610eb83_1752837113204

आरोपी श्रवण कुमार सिंह पुलिस गिरफ्ता मे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजनपद में पांच दिन पहले एक बीएलएड छात्र अरविंद की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी श्रवण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गहवरा गांव में 13 जुलाई को हुई थी, जहाँ 22 वर्षीय अरविंद को श्रवण कुमार सिंह ने बेरहमी से पीटा था, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण श्रवण के 10 वर्षीय बेटे और छात्र अरविंद के बीच का विवाद था। बताया गया है कि श्रवण के बेटे ने अरविंद से उसका मोबाइल देखने के लिए मांगा था, जिस पर अरविंद ने मना कर दिया। इसके बाद बच्चे ने घर जाकर अपने पिता श्रवण से कहा कि अरविंद ने उसे पीटा है। इस बात से श्रवण इतना क्रोधित हो गया कि उसने अरविंद को घर के बाहर बुलाया और उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसने अरविंद को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा और उसके सिर को कई बार डामर रोड पर पटका, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी श्रवण कुमार फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदोखा गांव के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में श्रवण ने पुलिस को बताया कि बेटे के पीटे जाने की बात सुनकर उसे बहुत गुस्सा आ गया था, जिसके बाद उसने यह जघन्य कृत्य किया।

शुरुआत में, पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन स्थानीय लोगों और छात्र के परिवार के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ा दी। इस मामले में पुलिस की शुरुआती लापरवाही को लेकर भी सवाल उठे थे। दो दिन पहले, भाजपा विधायक अरविंद सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। विधायक की नाराजगी के बाद मदनापुर के क्राइम इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

Advertisment

पुलिस ने अब आरोपी श्रवण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में ADM अरविंद कुमार ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, यातायात प्रभारी संग किया पौधारोपण

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में ADM अरविंद कुमार ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, यातायात प्रभारी संग किया पौधारोपण

Advertisment

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

Advertisment
Advertisment