/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/3fd0fc35-0197-4966-b371-4995b610eb83_1752837113204-2025-07-19-16-16-13.webp)
आरोपी श्रवण कुमार सिंह पुलिस गिरफ्ता मे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में पांच दिन पहले एक बीएलएड छात्र अरविंद की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी श्रवण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गहवरा गांव में 13 जुलाई को हुई थी, जहाँ 22 वर्षीय अरविंद को श्रवण कुमार सिंह ने बेरहमी से पीटा था, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण श्रवण के 10 वर्षीय बेटे और छात्र अरविंद के बीच का विवाद था। बताया गया है कि श्रवण के बेटे ने अरविंद से उसका मोबाइल देखने के लिए मांगा था, जिस पर अरविंद ने मना कर दिया। इसके बाद बच्चे ने घर जाकर अपने पिता श्रवण से कहा कि अरविंद ने उसे पीटा है। इस बात से श्रवण इतना क्रोधित हो गया कि उसने अरविंद को घर के बाहर बुलाया और उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसने अरविंद को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा और उसके सिर को कई बार डामर रोड पर पटका, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी श्रवण कुमार फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदोखा गांव के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में श्रवण ने पुलिस को बताया कि बेटे के पीटे जाने की बात सुनकर उसे बहुत गुस्सा आ गया था, जिसके बाद उसने यह जघन्य कृत्य किया।
शुरुआत में, पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन स्थानीय लोगों और छात्र के परिवार के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ा दी। इस मामले में पुलिस की शुरुआती लापरवाही को लेकर भी सवाल उठे थे। दो दिन पहले, भाजपा विधायक अरविंद सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। विधायक की नाराजगी के बाद मदनापुर के क्राइम इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था।
पुलिस ने अब आरोपी श्रवण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा