Advertisment

वित्त मंत्री ने मिशन शक्ति-5 का शुभारंभ कर राष्ट्रीय खिलाडी रोली वर्मा को किया सम्मानित

वित्त मंत्री ने सुरेश खन्ना ने मिशन शक्ति-5 का शुभारंभ कर राष्ट्रीय खिलाडी रोली वर्मा को सम्मानित किया। इस दौरान लखनउ में मुख्यमंत्री की ओर से किए गए उदघाटन का सजीव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर डीएम, सीडीओ आदि मौजूद रहे। ‎

author-image
Narendra Yadav
मिशन शक्ति - 5 के शुभारंभ पर राष्ट्रीय खिलाडी रोली वर्मा को सम्मानित करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

मिशन शक्ति - 5 के शुभारंभ पर राष्ट्रीय खिलाडी रोली वर्मा को सम्मानित करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाइ्रबीएन नेटवर्क)

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को मिशन शक्ति-5 का शुभारंभ किया। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित इस कार्यक्रम में मंत्री ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाडी रोली वर्मा को सम्मानित भी किाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। 

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार वीसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने राष्ट्रीय खिलाडी का परिचय पूछा, इसके बाद उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा तथा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने पटका पहनाया। वित्तमंत्री ने रोली वर्मा को प्रोत्साहित करते हुए खेल के क्षेत्र में जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की कामना की। इस अवसर पर ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंहजिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डा  विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा अपराजिता सिंह, एसपीआरए दीक्षा भंवरे, एसपीसिटी देवेंद्र कुमार तथा खिलाडी रोली वर्म के पिता अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाडी अजयपाल वर्मा आदि उपस्थिति थे। 

मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना, सजीव प्रसारण को देखा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित 'मिशन शक्ति-5.का लखनउ में शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी 1,647 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का हाइटेक उद्घाटन किया। मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP की पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे कलक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला खेल अधिकारी एसपी बामनिया आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढें

2047 विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश : मिशन शक्ति में महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन का समावेश : प्रशांत कुमार

flood ः गंगा यमुना से अभी बाढ का खतरा, गर्रा की बाढ से शाहजहांपुर को बचाने के लिए बनेगी परियोजनाएं

सरकारी योजनाएं से जागरूक हुए छात्र-छात्राएं, मिशन शक्ति से 25 हजार तक की बेटियों को मिलेगी धनराशि

AAP का दावा : UP में रोज 180 महिलाएं अपराध का हो रही शिकार, मिशन शक्ति पोस्टर तक सीमित

Advertisment
Advertisment