/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/investment-grants-2025-09-22-01-04-49.jpeg)
तहसील सदर के किसानों को अनुदान चेक प्रदान करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी। उन्होंने तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले 27 ग्रामों के कुल 1045 किसानों को कृषि निवेश अनुदान योजना के अंतर्गत ₹34 लाख की राशि स्वीकृत की गई।
सरकार कृषक हितों के लिए प्रतिबद्ध
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक पात्र कृषक को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद किसान को कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इस दिशा में प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य करे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (विरा) अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी सदर संजय पांडे, राजस्व विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढें
दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज से, झारखंड करेगा क्षतिपूर्ति अनुदान की मांग
257 निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए अनुदान देगा समाज कल्याण विभाग, ऐसे करें आवेदन