/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/swtantradev-singh-2025-09-18-07-35-43.jpeg)
सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः गर्रा नदी के ककरा पुल के उच्चीकरण समेत महानगर को बाढ
बाढ बचाव के लिए महानगर को नई परियोजनाएं मिल सकती हैं। आज यानी गुरुवार को प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यहां पहुंच रहे हैं। वह बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
ककरा पुल के उच्चीकरण समेत मिल सकती विशेष परियोजनाएं
सिंचाई मंत्री अपराह्रन यहां लखनउ से पहुंचेंगे। गर्रा नदी के दायें तट पर स्थित मोहल्ला अजीजगंज की सुरक्षा के लिए अजीजगंज में बने बांध पर निर्मित ठोकरों व बांध का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ककरा काकर कुंड के बौने पुल को देखेंगे। इस पुल की उंचाई कम होने के कारण बरेली मोड, आवास विकास, साउथ सिटी समेत बडी आबादी का क्षेत्र बाढ की चपेट में आ जाता है। इस कारण उंचाई बढाने के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है। निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय, ई चार्जिंग स्टेशन समेत आवास विकास, सुभाष नगर आदि बाढ प्रभावित क्षेत्र के बाद सिंचाई मंत्री कलक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक करेंगे। इस दौरान वह लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की जाएंगी।
बरेली में भी बैठक
कार द्वारा मंत्री बरेली पहुंचेंगे। वहां सर्किट हाउस में सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई यांत्रिक, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन से जुडे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
यह भी पढें