Advertisment

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को नागरिक अभिनंदन सम्मान, रमेश भइया, राजकमल, प्रमोद प्रमिल, एचएस थापा को अटल रत्न

क्रिएटिव आर्ट ग्रुप की ओर से आयोजित शाहजहांपुर महोत्सव में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन कर उन्हें सम्मान पत्र सौंपा गया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति के बीच रमेश भैया, राजकमल, प्रमोद प्रेमिल, एचएस थापा, को अटलरत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।

author-image
Narendra Yadav
क्रिएटिव ग्रुप की ओर से आयोजिेत शाहजहांपुर महोत्सव में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन सम्मान करते गणमान्य जन

क्रिएटिव ग्रुप की ओर से आयोजिेत शाहजहांपुर महोत्सव में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन सम्मान करते गणमान्य जन Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : शाहजहापुर महोत्सव में तीसरे दिन वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान समाजसेवी रमेश भइया, युवा नेता राजकमल वाजपेयी, खेल शिक्षक एसएच थापा समेत आठ लोगों को अटल रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, साहित्य, कला व संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अटल रत्न सम्मान 

शाहजहांपुर महोत्सव में समाजसेवी रमेश भइया को अटल रत्न सम्मान प्रदान करते उद्यमी
शाहजहांपुर महोत्सव में समाजसेवी रमेश भइया को अटल रत्न सम्मान प्रदान करते उद्यमी Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर महोत्सव में मेडल के साथ अलंकृत प्रतिभागी बच्चे
शाहजहांपुर महोत्सव में मेडल के साथ अलंकृत प्रतिभागी बच्चे Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

  क्रिएटिव आर्ट ग्रुप की ओर से भारतरत्न अटल सभागार में आयोजित शाहजहांपुर महोत्सव 2025 में तीसरे दिन लीड कान्वेंट स्कूल एवं ऑल सेंट स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यशभारती व जमुना लाल बजाज सम्मान से अलंकृत रमेश भइया को अटल रत्न सम्मान से नवाजा। इसी तरह शिक्षा, चिकित्सा, खेल, साहित्य, कला और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राजकमल बाजपेई, राकेश अवस्थी, प्रमोद प्रमिल, एचएस थापा, अमानत खान, गुड्डू गंगाराम प्रेमी आदि महानुभावों को “अटल रत्न सम्मान 2025” से सम्मानित किया।

व्यापार मंडल ने किया वित्तमंत्री का नागरिक अभिनंदन

शाहजहांपुर महोत्सव में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन करते आयोजकगण
शाहजहांपुर महोत्सव में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन करते आयोजकगण Photograph: (वाईबीएन)

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना को “नागरिक अभिनंदन 2025” सम्मान पत्र प्रदान किया गया। सम्मान प्रदान करने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिव बाथम, सुरेंद्र सिंह सेठ समेत पदाधिकारियों के अलावा डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर भी मौजूद थे। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि महापौर अर्चना वर्मा ने भी समाजसेवियों को सम्मान पत्र व अंग वस्त्र भेंट किए। लीड कांवेंट व आल सेंट के बच्चों ने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

Advertisment

यह भी पढें

स्टार नाइट से लेकर कवि सम्मेलन तक, शाहजहांपुर महोत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र

सम्मान : राष्ट्रीय शतरंज खिलाडी इंशाक काे पांचवे जन्मदिन पर देवरिया में सांसद ने किया सम्मानित, उपहारों की बरसात

कम उम्र में इशांक ने शतरंज में रचा इतिहास, UP के पहले और भारत के दूसरे सबसे छोटे फिडे रेटेड खिलाड़ी बने

Advertisment

पिछडा वर्ग सम्मेलनः मंत्री, सांसद व विधायक का अभिनंदन कर OBC जातीय जनगणना के लिए PM मोदी का जताया आभार

Advertisment
Advertisment