/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/finance-minister-suresh-khanna-felicitated-by-the-public-2025-10-12-20-48-50.jpeg)
क्रिएटिव ग्रुप की ओर से आयोजिेत शाहजहांपुर महोत्सव में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन सम्मान करते गणमान्य जन Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : शाहजहापुर महोत्सव में तीसरे दिन वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का नागरिक अभिनंदन सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान समाजसेवी रमेश भइया, युवा नेता राजकमल वाजपेयी, खेल शिक्षक एसएच थापा समेत आठ लोगों को अटल रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, साहित्य, कला व संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अटल रत्न सम्मान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/atal-ratna-samman-2025-10-12-21-01-21.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/shahjahanpur-festival-2025-10-12-21-02-48.jpeg)
क्रिएटिव आर्ट ग्रुप की ओर से भारतरत्न अटल सभागार में आयोजित शाहजहांपुर महोत्सव 2025 में तीसरे दिन लीड कान्वेंट स्कूल एवं ऑल सेंट स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यशभारती व जमुना लाल बजाज सम्मान से अलंकृत रमेश भइया को अटल रत्न सम्मान से नवाजा। इसी तरह शिक्षा, चिकित्सा, खेल, साहित्य, कला और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राजकमल बाजपेई, राकेश अवस्थी, प्रमोद प्रमिल, एचएस थापा, अमानत खान, गुड्डू गंगाराम प्रेमी आदि महानुभावों को “अटल रत्न सम्मान 2025” से सम्मानित किया।
व्यापार मंडल ने किया वित्तमंत्री का नागरिक अभिनंदन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/shahjahanpur-festival-2025-10-12-21-04-01.jpeg)
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को “नागरिक अभिनंदन 2025” सम्मान पत्र प्रदान किया गया। सम्मान प्रदान करने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिव बाथम, सुरेंद्र सिंह सेठ समेत पदाधिकारियों के अलावा डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर भी मौजूद थे। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि महापौर अर्चना वर्मा ने भी समाजसेवियों को सम्मान पत्र व अंग वस्त्र भेंट किए। लीड कांवेंट व आल सेंट के बच्चों ने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
यह भी पढें
स्टार नाइट से लेकर कवि सम्मेलन तक, शाहजहांपुर महोत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र