/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/adm-2025-07-06-19-07-32.png)
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।तिलहर। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार द्वारा की गई औचक जांच में ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों के स्थान पर अन्य व्यक्तियों द्वारा सफाई कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दोनों सफाई कर्मियों समेत उनकी जगह काम करने वाले दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जानकारी के अनुसार, एडीएम ने 27 जून को ददरौल ब्लॉक की ग्राम पंचायत घुसवारी और तिलहर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहनपुर का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांवों में तैनात सफाई कर्मी स्वयं कार्य नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपनी जगह दूसरों से सफाई करवा रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के लिए की गई जांच में यह बात सही पाई गई।
इसके बाद एडीएम अरविंद कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नामित सफाई कर्मियों और उनकी जगह अवैध रूप से कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। एडीएम के स्पष्ट निर्देशों के बाद कार्रवाई शुरू की गई।घुसवारी ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी होशराम सिंह ने ब्लॉक ददरौल तथा थाना तिलहर क्षेत्र के राजस्व ग्राम घुसवारी के मजरा रोशनपुर में तैनात सफाई कर्मी दीपकमल आर्य और उसकी जगह कार्य करते पाए गए मोनू कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, मोहनपुर ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी टिंकू कुमार ने सफाई कर्मी संजय कुमार और उसकी जगह काम कर रहे एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
प्रशासन ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए साफ किया है कि इस तरह की लापरवाही और धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई न केवल कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ऐसे कर्मियों के लिए चेतावनी भी है जो ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं।
यह भी पढ़ें:-
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश