/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/9dMZmbugOH4YUKKBBgu5.jpg)
डिजिटल तिलहर में लैंड रिकॉर्ड्स माइनाइजेशन कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
तिलहर नगर पालिका परिषद का चयन केंद्र सरकार की योजना डिजिटल इंडिया लैड रिकॉर्ड्स माइनाइजेशन प्रोग्राम के अतंर्गत किया गया है। इसके अंतर्गत तिलहर नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए भी ग्रामीण क्षेत्र की तरह ही संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे जो स्वामित्व का वैधानिक प्रमाण होंगे।
यह भी पढ़ें
Namo Bharat Train-दिल्ली गाजियाबाद वासियों के लिए खुशखबरी अब मेरठ दूर नहीं
उत्तर प्रदेश की 10 नगर पालिकाओं में होगा लैंड रिकॉर्ड्स प्रोग्राम
मंगलवार को तिलहर में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण डिजिटल इंडिया लैंड् रिकॉर्ड्स माइनाइजेशन प्रोग्राम का उद्घाटन एडीएम प्रशासन संजय पांडे द्वारा किया गया। केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए उत्तर प्रदेश की 10 नगर पालिकाओं को इसके लिए चुना गया है जिसमें तिलहर नगर पालिका भी शामिल है।
यह भी पढ़ें
सपना: नहीं लग सके तिलहर में नगर पालिका की वाटर पार्क योजना को पंख
भूमि विवादों का हो सकेगा शांतिपूर्ण निस्तारण
नक्शा प्रोग्राम के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे ने बताया कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की तरह शहरी क्षेत्र मे भी भूमि संबंधी विवादों का निष्पक्ष एवं आसान तरह से निस्तारण करने के लिए केंद्र सरकार की योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और अच्छी पहल है हमें इसका स्वागत करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
महाकुंभ को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष आबिद अली का विवादित ऑडियो वायरल
प्रथम चरण मे ड्रोन से बनेगा डिजिटल मैप
योजना के प्रथम चरण में पूरे नगर पालिका क्षेत्र का सर्वे होगा और और डिजिटल मैप बनाया जएगा। उसके बाद दूसरे चरण में 10 टीमों फिजिकल तरीके से देहरादून से प्राप्त नक्शे का सत्यापन करेगी जिसमें नागरिकों से आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएगी ताकि कोई गलत प्रविष्टि ना हो और यदि कहीं पर गलत अंकन हे गया है तो उसका सुधार हो सके। एक सप्ताह में ड्रोन से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
NAGAR PALIKA: जिम्मेदारों की मनमानी से दम तोड़ रहा स्वच्छ भारत मिशन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/GK4ax8ViFtye1ZoNPID8.jpg)
सभासद और बुद्धिजीवियों ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
केंद्र सरकार के इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ना तो बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को तरजीह दी गई गई और ना ही पालिका बोर्ड सभासदों की सहभागिता दृष्टिगोचर हुई। पता नहीं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किया गया या फिर राजनीतिक परस्परिक रस्साकसी के कारण इस कार्यक्रम में नगर वासियों की. सहभागिता न के बराबर रही। कार्यक्रम में बच्चे कुर्सियों पर जमे देखे गए।
मुद्दा: उत्तर रेलवे को तिलहर स्टेशन पर किसी बड़े हादसे का इंतजार
इस दौरान कार्यक्रम के सर्वेक्षण अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एसडीएम जीत सिंह राय खंड विकास अधिकारी मनीष दत्त अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हाजरा बेगम सहित राजस्व विभाग व नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।