Advertisment

ग्रांउड रिपोर्टः कूड़े के ढेर, टूटी सड़कों से बहादुरपुरा वार्ड बदहाल, स्कूल नदारद, पार्षद लापता, जनता बेहाल

महानगर का प्रमुख वार्ड 2 बहादुरपुरा बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गंदगी, टूटी सड़कें, जलभराव यहां की पहचान बन चुकी है। यहां बेसिक शिक्षा के लिए न तो कोई स्कूल है और न ही अस्पताल। पार्षद जनसमस्याओं के प्रति बेहद उदासीन है, इससे जनता में गहरा आक्रोश है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । नगर निगम के वार्ड संख्या 2 की पार्षद लीलावती के नेतृत्व में बहादुरपुरा की तस्वीर शहर के विकास दावों को झुठलाती नजर आ रही है। करीब 6000 की आबादी और लगभग 3300 मतदाताओं वाले इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का भारी संकट है। गंदगी, टूटी सड़कें, जलभराव, शिक्षा की कमी और प्रशासनिक अनदेखी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वार्डवासियों का कहना है कि जब भी शिकायत करते हैं पार्षद गायब मिलते हैं, और कभी-कभार मिलने पर कोई ठोस आश्वासन तक नहीं देते।

Advertisment

सफाई व्यवस्था ध्वस्त, कूड़े की बदबू से लोग परेशान

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन naetrk)
Advertisment

वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की कोई नियमित व्यवस्था नहीं है। केवल तीन ठेले पूरे वार्ड की सफाई के लिए लगाए गए हैं, जिससे नालियों की सफाई और गली-मोहल्लों की सफाई अधूरी रह जाती है। वार्ड में एक भी ई-रिक्शा सफाई कार्य के लिए नहीं है। सबसे बदतर स्थिति बुध बाजार के कोने पर है जहां कई दिनों से कूड़ा पड़ा है। इससे निकलती बदबू कई घरों तक फैल रही है। स्थानीय निवासी अनुज शुक्ला, विकास मिश्रा नमी अहमद और आनंद बताते हैं कि कई बार नगर निगम और पार्षद को शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा कूड़ा और अधिक उसी स्थान पर डाल दिया गया।

शिक्षा के नाम पर शून्यता, बच्चों को जाना पड़ता है दूसरे वार्ड

बहादुरपुरा में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं है। प्राथमिक शिक्षा के लिए छोटे बच्चों को अंटा वार्ड या दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ता है, जिससे खासकर गरीब परिवारों को भारी परेशानी होती है। कई बार जनता ने स्कूल खोलने की मांग की लेकिन पार्षद ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Advertisment

सड़कों का बुरा हाल, गड्ढों में भरा पानी बना मुसीबत

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
Advertisment

वार्ड की कई गलियां खुदी पड़ी हैं और सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना और वाहन निकालना दोनों मुश्किल हो जाता है। अक्षरधाम क्षेत्र में दो सड़कों पर मात्र 100-100 मीटर की इंटरलॉकिंग कराई गई है, जो केवल दिखावे भर के लिए काफी है। बाकी वार्ड की स्थिति बेहद दयनीय है।

सीवर लाइन का कार्य लगभग पूरा, लेकिन सफाई नहीं मच्छरों का आतंक

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

नालों की समय पर सफाई न होने से पानी का निकास अवरुद्ध है। इससे गलियों में बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा सताने लगा है। लोगों का कहना है कि पार्षद को इसकी जानकारी दी गई।  लेकिन वह न तो क्षेत्र में आते हैं और न ही सफाई कर्मियों को सक्रिय करते हैं। सीवर लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन इसका रखरखाव और साफ-सफाई नहीं हो रही। कई जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। इससे गंदा पानी गलियों में फैलता है और बदबू से लोग परेशान हैं।

बिजली व्यवस्था आंशिक रूप से ठीक, नलों की संख्या और हालत का कोई रिकॉर्ड नहीं

नगर निगम की ओर से 11 हजार वोल्ट की लाइन डलवाई गई है जिससे कुछ इलाकों में बिजली की स्थिति सुधरी है लेकिन कई मोहल्लों में अभी भी कम वोल्टेज और कटौती की समस्या है। वार्ड में कई स्थानों पर जलापूर्ति बाधित है। चौंकाने वाली बात यह है कि पार्षद के पास नलों की सही संख्या और स्थिति की जानकारी तक नहीं है। पार्षद पति का कहना है कि सभी नल चल रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। कुछ मोहल्लों में सप्ताह में एक-दो बार ही पानी आता है।


ऑनलाइन आवेदन प्रणाली ने वृद्धजनों की मुसीबत बढ़ाई

राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जैसे कार्य अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गए हैं। लेकिन तकनीकी जानकारी न होने के कारण वृद्ध और अशिक्षित लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इस पर भी पार्षद की ओर से कोई सहयोग नहीं मिलता।


वार्ड निवासी बोले-पार्षद को शिकायतों से कोई फर्क नहीं पड़ता

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

स्थानीय लोगों में अनुज शुक्ला, विकास मिश्रा, नमी अहमद, आनंद, और इरशाद का आरोप है कि पार्षद जनता की समस्याओं से पूरी तरह कटे हुए हैं। क्षेत्र में उनकी उपस्थिति ना के बराबर है। जब जनता मिलती है तो पार्षद टालमटोल करते हैं। इससे लोग अब नाराज होकर प्रदर्शन की तैयारी में हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि वार्ड की स्थिति सुधारने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सक्रिय किया जाए।


पार्षद लीलावती के पति बोले- समस्या पूरी तरह हमारे हाथ में नहीं

वार्ड की स्थिति को लेकर जब संवाददाता ने पार्षद से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह उपलब्ध नहीं थीं। इस पर उनके पति से बात की गई जिन्होंने सफाई देते हुए kahanहमने वार्ड में 11 हजार वोल्ट की लाइन डलवाने, सीवर लाइन पूरा कराने और दो सड़कों की इंटरलॉकिंग कराई है। सफाई के लिए तीन ठेले लगाए गए हैं। ई-रिक्शा की मांग हम पहले ही नगर निगम में रख चुके हैं। कुछ समस्याएं  नगर निगम स्तर की हैं, जिनपर तत्काल समाधान नहीं हो पाता। उन्होंने आगे कहा नलों की संख्या का रिकॉर्ड हमारे पास नहीं है, लेकिन क्षेत्र में जो नल लगे हैं, वे सभी चल रहे हैं। अगर किसी मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा तो हम जांच कराएंगे। लोगों की परेशानी जायज़ है हम उसे हल्के में नहीं लेते।

यह भी पढ़ें:

जिसे उंगली पकड़ चलना सिखाया.....उसी के सीने में उतार दी गोली, जानिए जन्मदाता कैसे बना कातिल?

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

मर्ज के बाद भी संचालित रहेंगे विद्यालय, बाल वाटिका बनेंगी शिक्षण की नई राह

शाहजहांपुर में PNB बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, 3 चोर रंगे हाथ पकड़े गए

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment