/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/tikakaran-2025-10-05-21-06-59.jpg)
वामा वेलनेस कैम्प” के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन* Photograph: (YBN नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। अपर पुलिस अधीक्षक दीक्षा भंवरे ने पुलिस लाइन में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लगाए गए शिविर का उदघाटन किया। शाहजहांपुर में “वामा वेलनेस कैम्प” के अन्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/bam-shrathi-2025-10-05-21-10-09.jpg)
शिविर में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, के साथ ही रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण आदि सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। शिविर में क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक महोदय सहित पुलिस विभाग के अधिकार, कर्मचारी, उनके परिवारजन एवं जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं । सभी ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया
सामूहिक स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश:
इस दौरान एएसपी दीक्षा भंवरे ने स्वस्थ पुलिस – सुरक्षित समाज का संदेश दिया, कहा कि वाम वेलनेस कैम्प दोबारा भी लगाया जाएगा। कहा कि पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य, जागरूकता और मनोबल को सशक्त करने की दिशा में शिविर अनुकरणीय पहल सिद्ध हुआ है।
यहां भी पढें
त्योहारों पर मुनाफाफोरी रोकने को डीजीसीए का कड़ा कदम, हवाई किरायों पर रहेगी नजर, अतिरिक्त उड़ानें
गांधी जयंती पर खत्म हुआ 156 घंटे के महासफाई अभियान, नगर आयुक्त ने स्वच्छता कर्मिकों का किया सम्मान
100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल