Advertisment

गांधी जयंती पर खत्म हुआ 156 घंटे के महासफाई अभियान, नगर आयुक्त ने स्वच्छता कर्मिकों का किया सम्मान

नगर निगम की ओर से चलाए गए स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का गांधी जयंती पर समापन हो गया। इस दौरान विशेष पखवाड़ा अभियान की टैगलाइन हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान रही। नगर आयुक्त ने 156 घंटे के अभियान में शामिल कार्मिकों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।

author-image
Narendra Yadav
पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते नगर आयुक्त साथ में एमएलसी मिथलेश कठेरिया

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते नगर आयुक्त साथ में एमएलसी मिथलेश कठेरिया Photograph: (नगर निगम)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।मेरा शहर - मेरा घर अभियान के अंतर्गत नगर निगम की ओर से चलाए गए स्वच्छता  सेवा पखवाड़ा का गांधी जयंती पर समापन हो गया। इस दौरान विशेष पखवाड़ा अभियान की टैगलाइन हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान रही। नगर आयुक्त ने 156 घंटे के अभियान में शामिल कार्मिकों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। 

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरु हुआ था अभियान 

मेरा शहर–मेरा घर अभियान के अंतर्गत नगर निगम शाहजहांपुर में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 का समापन कार्यक्रम गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम प्रांगण में आयोजित किया गया। भारत सरकार द्वारा आयोजित इस विशेष पखवाड़ा अभियान की टैगलाइन हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान रही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित 156 घंटे महा सफाई अभियान के समापन अवसर पर नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों, स्वच्छ सारथी क्लब, एनिमेटर, स्वच्छता टीम, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, आईटी एक्सपर्ट और अन्य सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय महापौर अर्चना वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपील की कि नगर की स्वच्छता को उत्कृष्ट स्तर तक ले जाने में नगर निगम का साथ दें।

शहीद अशफाक उल्ला की मूर्ति पर माल्यार्पण करती महापौर अर्चना वर्मा साथ में नगर आयुक्त विपिन मिश्रा
शहीद अशफाक उल्ला की मूर्ति पर माल्यार्पण करती महापौर अर्चना वर्मा साथ में नगर आयुक्त विपिन मिश्रा Photograph: (नगर निगम)

नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने लोगों से अपील की कि कूड़ा अलग-अलग करके दें और स्वच्छता कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में नगर निगम वार्ड स्तर और स्कूलों में संवाद स्थापित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक करेगा। कार्यक्रम का संचालन अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह ने किया। उन्होंने प्लास्टिक ढक्कनों से बने भारत के नक्शे की विशेष सराहना करते हुए इसे तैयार करने वाले सैफ सिद्दीकी एवं उनकी टीम को बधाई दी और नगरवासियों से अपील की कि कूड़े के पुनः उपयोग के ऐसे प्रयास किए जाएं।

Advertisment

यह लोग रहे मौजूद 

कार्यक्रम में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अल्पना श्रीवास्तव, इंदु अजनबी तथा तराना जमाल को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी वार्डों के पार्षदगण, सहायक नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें 

राष्ट्रपिता गांधी व भारतरत्न शास्त्री की जयंती पर प भावपूर्ण स्मरण, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बापू-शास्त्री जयंती : चिकित्सा-शिक्षण संस्थानों में दोनों विभूतियों के आदर्शों पर चलने का संकल्प, स्वदेशी अपनाने पर जोर

Advertisment

डीएम ने चरखा से सूत कातकर व चित्र पर माल्यार्पण कर किया गांधी व शास्त्री का भावपूर्ण स्मरण, ध्वजारोहण कर कार्मिकों को दिलाई शपथ

गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, कल्पना सोरेन सहित ने बापू वाटिका में अर्पित किया श्रद्धा सुमन

Advertisment
Advertisment