Advertisment

मदरसा नुरुल हुदा में 143 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीडी का टीका व दवाएं वितरित

शाहजहांपुर के मदरसा नुरुल हुदा बिजलीपूरा में आरबीएसके टीम की ओर से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उन्हें टीका और अन्य दवाएं दीं। चिकित्सकों ने साफ-सफाई और समय पर इलाज कराने की सलाह दी।

author-image
Ambrish Nayak
6116029809302816469

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम ने मंगलवार को मदरसा नुरुल हुदा बिजलीपूरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। टीम में चिकित्सक मोहम्मद यूसुफ और डॉ. आलोक सिंह शामिल रहे, जिन्होंने 143 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस मौके पर बच्चों को टीडी का टीका लगाया गया, एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई गई और अन्य आवश्यक दवाएं भी दी गईं। एएनएम डोली ने कक्षा 5 एवं 10 के छूटे हुए विद्यार्थियों को टीडी का टीका लगाया। चिकित्सकों ने बच्चों से कहा कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, बासी खाना न खाएं और किसी भी परेशानी की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार कराएं।

स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, शारिक अली खान, साजिद अली खान, ममनून खान, सैयद शारिक अली खान, मोईन खान, मोहम्मद ज़हूर, जाहिद और सुबूही सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

शक्ति मंच में बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन

नियमों का पालन ही सुरक्षा की गारंटी, जागरूकता कार्यक्रम में बोले– प्रभारी यातायात विनय पाण्डेय

कविता बंदियों को देती है सद्मार्ग की प्रेरणा, कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले जेल अधीक्षक मिजाजी लाल

शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

Advertisment
Advertisment