Advertisment

'Healthy Food, Happy Mood'– लीड कान्वेंट में बच्चों ने सीखा स्वास्थ्य का मंत्र

शाहजहांपुर लीड कान्वेंट स्कूल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 'माय हेल्दी फ्रूट एक्टिविटी' आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपने फेवरेट फ्रूट्स लाकर भागीदारी की। इस दौरान प्रधानाचार्या एवं लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष ने बच्चों को प्रेरित किया।

author-image
Ambrish Nayak
हेल्दी फूड हैप्पी मूड

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के लीड कान्वेंट स्कूल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में ‘माय हेल्दी फ्रूट एक्टिविटी’ का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राएं अपने टिफिन बॉक्स में अपने पसंदीदा फलों को लाकर इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रार्थना सभा के पश्चात स्कूल की प्रधानाचार्या तराना जमाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता, पोषण और नियमित व्यायाम की आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने फल खाने के लाभ गिनाते हुए बच्चों को जंक फूड से दूरी बनाने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें:बी.एस. पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह सम्पन्न, सार्थक बने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'

Advertisment
हेल्दी फूड हैप्पी मूड
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष पदमा गुप्ता एवं रमन गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को हेल्दी फूड अपनाने एवं जीवनशैली को संतुलित बनाए रखने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें:आर्य महिला महाविद्यालय में रेंजर शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रसेवा और एकता का संदेश

Advertisment
हेल्दी फूड हैप्पी मूड
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राएं:

कार्यक्रम को सफल व रोचक बनाने में जमीला खातून, आरिश, वैदिका, आयरा, रूजैना, आयजा, सिया, आदम, उमैजा, अनबिया, सानवी, आतिफ, हादिया, वंश, आरना, समिया सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Education में नवाचार की मशाल , दिव्यांग और सामान्य बच्चों की उम्मीद बनीं माला सिंह

यह भी पढ़ें:सम्मानित : बचपन स्कूल में वार्षिक परिणाम वितरण समारोह में ''उत्कृष्टता का उत्सव''

Advertisment
Advertisment