Advertisment

Shahjahanpur News: दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर, दो बच्चों समेत पांच लोग घायल

परौर थाना क्षेत्र के ग्राम कादराबाद में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई । जिससे दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान भेजा गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया है।

author-image
Harsh Yadav
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान भेजा गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया है।

परौर थाना क्षेत्र के ग्राम कादराबाद निवासी ऋषिपाल कुबेरपुर ईंट भट्टे से अपने घर बाइक से जा रहा था। वहीं थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम पियरिया निवासी रामाधार भी अपनी बाइक लेकर कुबेरपुर की तरफ आ रहा था। बर्खेमई मोड पर दोनों की बाइके आमने-सामने भिड़ गयीं। जिससे बाइक पर सवार ऋषिपाल (55) महादेव (12) निवासी कादराबाद थाना परौर एवं थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम पियरिया निवासी रामाधार (35 ) बृग्रभान (60) अजब सिंह (5) घायल हो गए घायलों की सूचना परौर पुलिस ने एम्बुलेंस को दी। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान लाया गया।जहां सभी की हालात गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में आदिवासी मुखौटे से दिया स्वच्छता और हरियाली का संदेश

Punjab: कार में मिली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की लाश, आतंकी अर्श डल्ला ने दी थी धमकी

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment

शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह

Advertisment
Advertisment