/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/imgonline-com-ua-twotoone-gizdxkoxec7-2025-07-19-18-26-31.jpg)
हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर छापेमारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।
शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरेली मोड़ के पास स्थित एक होटल में अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है। यह होटल अजीजगंज पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित है जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा और पुलिस निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।हिंदू युवा वाहिनी को होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल में छापेमारी की। छापे के दौरान कई कमरे अंदर से बंद मिले। जब दरवाजे खुलवाए गए तो दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। साथ ही कमरों से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं।
मौके की सूचना मिलते ही अजीजगंज चौकी पुलिस तत्काल पहुंची और सभी को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी भेजा गया। होटल के मैनेजर को भी तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि होटल में कमरों को घंटों के हिसाब से किराए पर दिया जा रहा था। यह गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं लेकिन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।
थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि सभी युवक-युवतियां बालिग हैं। पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहें। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में काफी समय से इस तरह की गतिविधियां संचालित हो रही थीं लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी। फिलहाल पुलिस होटल से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रशासन ने भी संकेत दिए हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में संचालित अन्य होटलों की भी निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
यह भी पढ़ें:
बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम
पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी