Advertisment

Shahjahanpur News: घर में अवैध अस्पताल, दो महिलाओं पर सीएचसी की कार्रवाई, नोटिस जारी

जैतीपुर। घरों में अस्पताल चलाकर प्रसव कराने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. शजर ने कस्बे में दो घरों पर छापा मारकर अवैध रूप से अस्पताल चलाकर प्रसव कराने के मामले पकड़े। उन्होंने नोटिस जारी किए हैं।

author-image
Harsh Yadav
मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के जैतीपुर कस्बे में अवैध रूप से घरों में अस्पताल चलाकर प्रसव कराए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. शजर की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो घरों पर छापेमारी कर यह खुलासा किया। जांच में सामने आया कि दोनों महिलाएं बिना किसी चिकित्सकीय प्रशिक्षण के अपने-अपने घरों में प्रसव कर रही थीं।

सीएचसी प्रभारी डॉ. शजर ने बताया कि कनिष्का और सीमा नामक महिलाओं के घरों में अवैध रूप से अस्पताल संचालित किए जा रहे थे। मौके पर प्रसव से जुड़े साक्ष्य जैसे डिलीवरी टेबल, दवाइयों के रैपर, इंजेक्शन की शीशियां, ग्लूकोज की बोतलें और अन्य चिकित्सकीय सामग्री पाई गईं। इससे यह स्पष्ट होता है कि यहां नियमित रूप से प्रसव कराए जा रहे थे।

डॉ. शजर ने बताया कि दोनों महिलाएं न तो प्रशिक्षित हैं और न ही उनके पास अस्पताल संचालन का कोई पंजीकरण है। ऐसे में यह कार्य न सिर्फ अवैध है, बल्कि मरीजों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों महिलाओं को नोटिस जारी करते हुए 14 जुलाई तक अपना पंजीकरण कराने और उसकी प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

सीएचसी प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित तिथि तक पंजीकरण नहीं कराया गया, तो उनके खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें एफआईआर दर्ज कराना और जेल तक की कार्रवाई संभव है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अप्रशिक्षित व्यक्ति से चिकित्सकीय सहायता न लें और ऐसे मामलों की सूचना तत्काल सीएचसी या संबंधित अधिकारी को दें। विभाग अब ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखेगा और अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

यह कार्रवाई उन फर्जी चिकित्सकों और संस्थानों के लिए एक चेतावनी है जो बिना लाइसेंस लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Advertisment

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Advertisment
Advertisment