/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/photo-graph-2025-10-29-16-08-19.jpg)
कांठ में डीएपी खाद न मिलने पर किसान लगाने लगा फांसी
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता : शाहजहांपुर जनपद के ब्लॉक कांट मैं खाद वितरण के दोरान एक किसान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना कांट सोसाइटी समिति पर हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किसान गले में फंदा डालकर कई बार झटका मारता दिख रहा है। लेकिन फंदा कस नहीं पाया जिससे उसकी जान बच गई कुछ ग्रामीण रोकने का प्रयास करते दिखे।
खाद की आस टूटने पर जिंदगी से हुआ निराश
कांट क्षेत्र के गांव औदापुर निवासी बलवीर कई दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहा था। बुधवार को काफ़ी देर लाइन में लगने के बाद भी जब नंबर नहीं आया वह परेशान हो गया। वह पहले तो रो पडा, बाद में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया। गनीमत यह रही कि फंदा कस नहीं पाया, इससे पहले ही लोगों ने उसे बचा लिया।
सहायक आयुक्त का बेतुका बयान, जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा
सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने किसान पर ही दोष मढ दिया। कहा खाद न मिलने पर किसान को कुछ लोगों ने भड़का दिया, नतीजतन उसने यह कदम उठाया। बताया मामले की जांच कराकर सभी किसानों को खाद मुहैया कराई जाएगी।
यहां भी पढ़ें
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में तीमारदार महिला के साथ दुष्कर्म, सफाई कर्मी पर आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us