Advertisment

शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम

कृष्णानगर कालोनी में श्रीकृष्णा मंदिर की प्रभातफेरी में राधा-कृष्ण भक्ति का उल्लास छाया रहा। सचदेवा परिवार ने भव्य स्वागत किया। सुंदर भजनों, नृत्य और फूलों की होली से वृन्दावन जैसा दृश्य बना। अंत में आरती व भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

author-image
Narendra Yadav
कृष्णानगर मंदिर में प्रभात फेरी के दाैरान भजनों पर थिरकते भक्त

कृष्णानगर मंदिर में प्रभात फेरी के दाैरान भजनों पर थिरकते भक्त Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता कृष्णानगर कलोनी में सोमवार की सुबह भक्ति और उल्लास से भरी रही। श्रीकृष्णा मंदिर की इस वर्ष की अंतिम प्रभातफेरी का स्वागत बड़े ही हर्षोल्लास से दुर्गा-रोहिताश सचदेव के परिवार ने अपने आवास पर किया। सचदेवा परिवार सुबह-सुबह श्रीकृष्णा मंदिर पहुंचा और राधा रानी व लड्डू गोपाल की शोभायात्रा को नाचते-गाते अपने घर लेकर आए, जहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद उन्हें पुनः मंदिर ले जाया गया।

मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना, मेरे घर श्याम आये हैं

श्री राधानाम संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने सुरीले भजनों से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया। कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज ने “मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना, मेरे घर श्याम आये हैं” भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद रविंद्र मिश्रा, अनिल कक्कड़, शिवांश गुप्ता, देवेन्द्र खुराना, मनमोहन अरोरा, अंकित सचदेव और नवीन सचदेव ने एक से बढ़कर एक भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

अंत में “मेरी भरी मटकिया लै गयो रे, बंशीवालो” भजन पर भक्तों ने फूलों की होली खेली और मटकी से टॉफियाँ निकालकर प्रसाद के रूप में वितरित कीं। आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। दीपिका हैंडलूम के स्वामी निखिल खन्ना द्वारा सचदेवा परिवार को आशीर्वाद स्वरूप भेंट प्रदान की गई।

मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यह कार्तिक मास की अंतिम प्रभातफेरी थी। अब मंदिर में तुलसी-शालिग्राम विवाह के कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। बुधवार की शाम मना नाच का भव्य आयोजन किया जाएगा। कृष्णानगर में हर ओर भक्ति, उल्लास और राधा-कृष्ण नाम की गूंज से वृन्दावन जैसा दृश्य देखने को मिला।

Advertisment

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में जागरूकता रैली संग शुरू हुआ यातायात माह अभियान, तीन मोटरसाइिकल सीज, 300 वाहनों का चालान

मौसम : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा शाहजहांपुर का तापमान, अब गिरेगा रात और दिन का पारा

शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर, बेटियों ने दिखाया हुनर, नारी सशक्तिकरण की बनी मिसाल

Advertisment

एजुकेशन : राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अनुभव समेत चार विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग, पाए पुरस्कार

बालिका शिक्षा : बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने को ‘मनन प्रोजेक्ट’ की शुरुआत, डीएम बोले, आत्मबल ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी

Advertisment
Advertisment